जमशेदपुर.काशीडीह हाइ स्कूल में इंटर हाउस संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें ग्रेजुएट कॉलेज की संगीत विभागाध्यक्ष डॉ वीणा पाणि महतो मुख्य अतिथि थीं.
उन्होंने सफल सभी बच्चों को पुरस्कृत किया. इससे पहले स्कूल गीत के गायन के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत हुई, जिसमें स्कूल के आठवीं से लेकर ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल फ्रांसिस जोसेफ भी मौजूद थे. इस मौके पर स्कूल के जूनियर को ऑर्डिनेटर आनंद कुमार और सीनियर को ऑर्डिनेटर राकेश पांडेय भी उपस्थित थे.
प्रतियोगिता के परिणाम : गल्र्स: प्रथम- सृष्टि चक्रवर्ती- 10 बी- रेड हाउस, द्वितीय- अपर्णा दिव्यांश – 11 सी – ब्लू हाउस, तृतीय- आरती साहा- 11 बी- ग्रीन हाउस. ब्वायज:प्रथम- आयुष अनुराग- 11 बी- रेड हाउस, द्वितीय- मोहित नायक- 10 सी – ब्लू हाउस,तृतीय- शुभम नंदी- 8 सी – ग्रीन हाउस