27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 प्रधान लिपिक बनेंगे ओएस

जमशेदपुर. उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की हुई बैठक में जिला समाहरणालय के कार्यालय अधीक्षक (अोएस) को प्रशासी पदाधिकारी, 10 प्रधान लिपिक को कार्यालय अधीक्षक अौर 32 लिपिकों को प्रधान लिपिक में प्रमोशन देने का निर्णय लिया गया. 28 दिसंबर को पुन: समिति की बैठक कर प्रमोशन पाने वालों की पदस्थापना […]

जमशेदपुर. उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की हुई बैठक में जिला समाहरणालय के कार्यालय अधीक्षक (अोएस) को प्रशासी पदाधिकारी, 10 प्रधान लिपिक को कार्यालय अधीक्षक अौर 32 लिपिकों को प्रधान लिपिक में प्रमोशन देने का निर्णय लिया गया. 28 दिसंबर को पुन: समिति की बैठक कर प्रमोशन पाने वालों की पदस्थापना की जायेगी.

बैठक में डीडीसी विनोद कुमार, एडीसी सुनील, एडीएम सुबोध कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी आशीष सिन्हा, स्थापना उप समाहर्ता दिलीप कुमार तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. राज्य सरकार द्वारा नयी नियमावली में प्रावधान किया गया है कि कार्यरत कुल पदों में से 20 प्रतिशत प्रधान लिपिक को तथा 5 प्रतिशत लिपिक को प्रमोशन देना है.

जिला समाहरणालय की लिपिक -अोएस समेत कुल क्षमता 242 की है जिसके आधार पर 48 पद प्रधान लिपिक के तथा 12 पद अोएस के चिह्नित किये गये हैं. प्रमोशन में एसटी अौर एससी के रिजर्वेशन के मापदंड के आधार पर अोएस के चार पद होते हैं, लेकिन तीन के मापदंड पूरा करने के कारण उन्हें प्रमोशन दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें