27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये वित्तीय वर्ष में खर्च होंगे 116 करोड़

चाईबासा : केयू में योजना, गैर योजना व अन्य मदों में वित्तीय वर्ष 2017-18 में 116 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसे विश्वविद्यालय की सिंडिकेट ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. गुरुवार को विश्वविद्यालय सभागार में सिंडिकेट की 36वीं बैठक हुई. इसमें आगामी वित्तीय वर्ष में 116 करोड़ रुपये के अलावा 390 लाख अतिरिक्त राशि […]

चाईबासा : केयू में योजना, गैर योजना व अन्य मदों में वित्तीय वर्ष 2017-18 में 116 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसे विश्वविद्यालय की सिंडिकेट ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. गुरुवार को विश्वविद्यालय सभागार में सिंडिकेट की 36वीं बैठक हुई. इसमें आगामी वित्तीय वर्ष में 116 करोड़ रुपये के अलावा 390 लाख अतिरिक्त राशि खर्च करने का प्रस्ताव पारित हुआ.
इसके अलावा वर्ष 2017 के अवकाश कैलेंडर, नये शैक्षणिक वर्ष के लिए एफिलेशन कैलेंडर, पिछली एफिलिएशन कमेटी, वोकेशनल कमेटी व स्पोर्ट्स कमेटी के निर्णयों को स्वीकृति प्रदान की गयी. वहीं एलबीएसएम कॉलेज के लेक्चर डॉ आरके चौधरी के पदोन्नति प्रस्ताव पर विचार-विमर्श गया. बैठक में जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की 9वीं बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट मीटिंग में लिये गये निर्णयों की संपुष्टि की गयी. बैठक कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह, सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ल, वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या व पूर्व प्रतिकुलपित डॉ शुक्ला महंती, कुलसचिव डॉ एससी दास, सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा, डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय, एफओ सुधांशु कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.दो को टाटा कॉलेज व एक को-ऑपरेटिव कॉलेज में अनुकंपा पर नौकरी. बैठक में तीन कर्मचारियों को अनुकंपा के तहत नौकरी को स्वीकृति प्रदान की गयी. इसमें टाटा कॉलेज में बजमती बिरूली व नारंगा देवगम.

वहीं, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में चंदन कुमार को अनुकंपा पर नौकरी के मुद्दे पर भी सहमति प्रदान की गयी. लॉ कॉलेज की संबद्धता पर विचार-विमर्श. बैठक में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज की संबद्धता को लेकर भी चर्चा की गयी. इस क्रम में सदस्य राजेश शुक्ल ने कहा कि आधारभूत संरचना की कमी व स्वतंत्र अस्तित्व के आभाव में कॉलेज की संबद्धता में बार-बार परेशानी आती है. विचार-विमर्श के पश्चात श्री शुक्ल को बार काउंसिल ऑफ इंडिया से बात कर संबद्धा दीर्घीकरण की जिम्मेवारी दी गयी. वर्ष 2017 की आवकाश तालिका जारी. बैठक में वर्ष 2017 के लिए अवकाश तालिका (कैलेंडर) को पारित किया गया. डॉ लक्ष्मी श्री बनर्जी समेत दो के आवेदन पर विमर्श. जमशेदपुर वीमेंस कालेज की इंग्लिश विभाग में कार्यरत शिक्षिका व विश्वविद्यालय की पूर्व प्रतिकुलपति डॉ लक्ष्मी श्री बनर्जी व टाटा कॉलेज चाईबासा के एक शिक्षक के लीव एप्लिकेशन पर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें लीव विदाउट पे का निर्णय लेते हुए आवेदन पर मंजूरी दी गयी. वहीं,जम्मू-कश्मीर के छात्रों को दो सीटों पर एडमिशन में प्राथमिकता देने पर सहमति प्रदान की गयी.

चार डिमांेस्ट्रेटर बनेंगे लेक्चरर
बैठक में विभिन्न कॉलेजों में डिमांेस्ट्रेटर के पद पर कार्यरत लोगों की लेक्चरर के पद पर प्रोन्नति के एजेंडे पर भी विचार-विमर्श किया गया. इनमें ग्रेजुएट कॉलेज बॉटनी विभाग के पी रामचंद्रन, डोरिस दास, फिजिक्स विभाग के के सत्याराव व घाटशिला कॉलेज बॉटनी विभाग के एमपी सिंह शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें