Advertisement
जनवरी में चालू होगा मानगो का स्थायी अाश्रय गृह
जमशेदपुर: मानगो में पहाड़ के नीचे कुमरूम बस्ती में 69 लाख की लागत से तीन मंजिला स्थायी आश्रय गृह (रैन बसेरा) बनाया जा रहा है. आश्रय गृह को 31 जनवरी तक शुरू करने की तैयारी है. तीनों मंजिल पर पांच-पांच हॉलनुमा कमरे, बाथरूम-शौचालय, दाल-भात केंद्र, कंबल, पीने की पानी, चौकी समेत सभी तरह की व्यवस्था […]
जमशेदपुर: मानगो में पहाड़ के नीचे कुमरूम बस्ती में 69 लाख की लागत से तीन मंजिला स्थायी आश्रय गृह (रैन बसेरा) बनाया जा रहा है. आश्रय गृह को 31 जनवरी तक शुरू करने की तैयारी है. तीनों मंजिल पर पांच-पांच हॉलनुमा कमरे, बाथरूम-शौचालय, दाल-भात केंद्र, कंबल, पीने की पानी, चौकी समेत सभी तरह की व्यवस्था रहेगी. वहीं, स्थायी आश्रय गृह में बेघर लोगों को शरण मिलेगी. नगर विकास विभाग के एनयूएलएम के तहत बन रहे इस आश्रय गृह का शिलान्यास 21 जुलाई 16 को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय एवं सांसद विद्युत वरण महतो ने किया था.
कोर्ट के सामने आश्रय गृह का बुरा हाल, शौचालय नहीं करता है काम
जेएनएसी द्वारा नया कोर्ट के सामने छाया नगर के पास लाखों की लागत से कुछ वर्ष पूर्व बनाये गये आश्रय गृह(रैन बसेरा) का बुरा हाल है. दोनों मंजिलों पर लोगों के रुकने के लिए चौकी तो है, लेकिन साफ-सफाई नहीं होने के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है. रैन बसेरा में बेघर लोगों के रहने के स्थान पर बगल में निर्माणाधीन कौशल विकास केंद्र सह सामुदायिक शौचालय के मजदूर रहते हैं. आश्रय गृह का बाथरूम तो ठीक है, लेकिन शौचालय टूटने अौर गंदगी के कारण बेकार हो चुका है, हालांकि इस भवन की देखरेख कर रहे ठेकेदार के सुपरवाइजर पीपी सिंह ने बताया कि रात के समय में इस रैन बसेरा में चार-पांच की संख्या में लोग आकर रूकते हैं. इस रैन बसेरा के बगल में लगभग एक करोड़ की लागत से कौशल विकास केंद्र सह सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है, जिसका शिलान्यास 24 जुलाई 16 को मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं सांसद विद्युत वरण महतो के हाथों हुआ था.
मानगो कुमरूम बस्ती में लगभग 69 लाख की लागत से 50 बेड के आश्रय गृह का निर्माण कराया जा रहा है जो 31 जनवरी तक चालू हो जायेगा जिसके बाद लोगों को इसका लाभ मिलेगा. इस आश्रय गृह में हॉलनुमा कमरे, बेड, कंबल, पीने की पानी, दाल-भात केंद्र, बाथरूम-शौचालय समेत सभी सुविधायें रहेंगी.
जेपी यादव विशेष पदाधिकारी, मानगो अक्षेस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement