Advertisement
स्टेशन : 450 पैकेट एक्सपाइरी लस्सी जब्त
जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन परिसर में मंगलवार को छापेमारी में अमूल के स्टॉल से एक्सपाइरी डेट का 450 पैकेट लस्सी जब्त किये गये. छापेमारी रेलवे विभाग के पदाधिकारी मलय मल्लिक व शंकर कुमार झा के संयुक्त रूप से की. अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों द्वारा सूचना दी गयी कि प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित अमूल के स्टॉल […]
जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन परिसर में मंगलवार को छापेमारी में अमूल के स्टॉल से एक्सपाइरी डेट का 450 पैकेट लस्सी जब्त किये गये. छापेमारी रेलवे विभाग के पदाधिकारी मलय मल्लिक व शंकर कुमार झा के संयुक्त रूप से की. अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों द्वारा सूचना दी गयी कि प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित अमूल के स्टॉल पर एक्सपाइरी डेट की लस्सी बेची जा रही है. सूचना पर उन लोगों ने छापेमारी की. लस्सी का उपयोग करने का डेट पांच दिसंबर तक ही था. लेकिन उसके बाद भी यात्रियों के बीच लस्सी बेचा जा रहा था.
इसके पहले भी हो चुकी है छापेमारी. इसके पहले भी रेलवे के वाणिज्य विभाग के पदाधिकारियों द्वारा छापेमारी की गयी थी. उस दौरान भी अवैध रूप से प्लेटफाॅर्म पर सामान बिक्री करने के साथ ही एक्सपाइरी डेट के सामानों को जब्त किया गया था. लेकिन उन लोगों के खिलाफ समुचित कार्रवाई नहीं होने के कारण इस पर रोक नहीं लगायी जा सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement