बैठक में महत्वपूर्ण इलाकों में लगे सीसीटीवी का बेहतर परिणाम मिलने की बात कही गयी. उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दुर्घटना के संभावित स्थानों पर रंबल स्ट्रीप (ब्रेकर) तथा चेतावनी वाला साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. डीटीअो व ट्रैफिक डीएसपी को संयुक्त अभियान चला कर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की ब्रेथ एनलाइजर से जांच कर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी विनोद कुमार, ट्रैफिक डीएसपी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी संजय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह, जमशेदपुर अौर मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी तथा गैर सरकारी संस्थाअों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
Advertisement
एनएच पर 10 जगह लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर को एनएच पर स्थान चिह्नित कर 10 जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है. सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर को सभी थाना से दुर्घटना के संभावित स्थलों की रिपोर्ट प्रशासन को सौंपने का […]
जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर को एनएच पर स्थान चिह्नित कर 10 जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है. सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर को सभी थाना से दुर्घटना के संभावित स्थलों की रिपोर्ट प्रशासन को सौंपने का निर्देश दिया.
मरीन ड्राइव किनारे तय हो पार्किंग स्थल
जमशेदपुर. यातायात जागरूकता एवं प्रशिक्षण कमेटी के सदस्य जगदीश नारायण चौबे ने दुर्घटनास्थल को चिह्नित करते हुए साइन बोर्ड एवं आवश्यकता अनुसार गतिरोधक लगाने का सुझाव दिया. शहर में वाहनों की गति सीमा का कड़ाई से पालन कराने तथा अगली बैठक में टोल ब्रिज के प्रबंधक को शामिल कर मरीन ड्राइव किनारे खाली भूखंड पर पार्किंग की व्यवस्था करने का सुझाव दिया. साथ ही स्टेशन रोड में पिगमेंट के सामने खाली स्थान पर, मनीफीट, लक्ष्मीनगर, टेल्को, टेल्कॉन गेट, साउथ गेट मनीफीट टीअोपी के पास डीवीसी मैदान, एनएच किनारे गाड़ियों को खड़ी करने पर रोक लगाते हुए खाली स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा टाटा मोटर्स से चेसिस निकलने का समय अौर विशेष रूट तय करने का सुझाव दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement