इसके बारे में मजदूरों कोे विस्तृत जानकारी होने के साथ-साथ आवश्यक आदेश भी दे दिये गये हैं, लेकिन टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष अध्यक्ष आर रवि प्रसाद से इस बारे में जानकारी लेने पहुंचे कर्मचारियों को उन्होंने यह बताया कि मैनेजमेंट से बात नहीं हुई है. डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू ने भी कहा कि उनको इस बारे में जानकारी नहीं है.
महासचिव बीके डिंडा ने भी कोई सटीक जवाब नहीं दिया. स्थिति यह है कि मजदूर परेशान हैं और यूनियन अपनी व्यस्तता बता रही है. विपक्ष भी इसको लेकर चुप्पी साध चुकी है. कोई भी नेता इस मुद्दे पर कुछ भी बताने से बच रहा है.