Advertisement
राजनीतिक दखल से काम करना मुश्किल
जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने बीडीअो के साथ बैठक कर मनरेगा, लाभुकों का खाता खुलवाने, जॉब कार्ड सत्यापन, आधार सीडिंग, इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, बेरोजगारी क्षतिपूर्ति, विधवा सम्मान पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आदिम जन जाति पेंशन, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण समेत अन्य विकास योजनाअों की समीक्षा की. बैठक में मनरेगा मानव दिवस सृजन में पोटका की […]
जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने बीडीअो के साथ बैठक कर मनरेगा, लाभुकों का खाता खुलवाने, जॉब कार्ड सत्यापन, आधार सीडिंग, इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, बेरोजगारी क्षतिपूर्ति, विधवा सम्मान पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आदिम जन जाति पेंशन, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण समेत अन्य विकास योजनाअों की समीक्षा की. बैठक में मनरेगा मानव दिवस सृजन में पोटका की स्थित दयनीय रहने पर वहां के बीडीअो-बीपीअो को शो कॉज किया है.
इधर, बीडीअो अौर बीपीअो ने उपायुक्त से कहा कि पोटका में बहुत ज्यादा राजनीतिक दखल है. रोजगार सेवक किसी ने किसी दल से जुड़े हैं, जिसके कारण वे स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पा रहे हैं. इसके बावजूद बीडीअो-बीपीअो ने प्रदर्शन सुधारने के लिए उपायुक्त से समय देने की मांग की है. बैठक में डीडीसी विनोद कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, डीआरडीए की निदेशक उमा महतो भी मौजूद थीं.
20 हजार डोभा की स्वीकृति देने का निर्देश
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जिले के 1449 लाभुकों को नकद अौर 278 को पोस्ट अॉफिस से भुगतान हो रहा है. उपायुक्त ने सभी का बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया. आदिम जन जाति पेंशन के लिए अब तक 1342 लाभुकों का चयन किया गया है. उपायुक्त ने सभी को आदिम जन जाति पेंशन योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. साथ ही कोई भी आदिम जनजाति परिवार पेंशन योजना से नहीं छूटा है इसका प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया. आदिम जन जाति पेंशन की समीक्षा में पोटका काफी पीछे (587 लाभुकों में से मात्र 79 को पेंशन देने की कार्रवाई हुई) रहने पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी. मनरेगा से जिले में 15 हजार डोभा बनाना है जिसके लिए 20 हजार की स्वीकृति प्रदान करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement