इसका गठन 15 अगस्त 2016 को हो चुका है, जबकि यह पहली अप्रैल 2017 से प्रभावी होगा. टाटा स्टील में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत कंपनी देश के पूर्वी क्षेत्र सहित झारखंड व ओड़िशा में काम करती है. प्रबंधन स्वास्थ्य, शिक्षा, जीवन स्तर व मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्य करती है. साथ ही कंपनी खेलकूद, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण सहित लोगों के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में भी काम करती है.
Advertisement
अब टाटा स्टील फाउंडेशन के हवाले सीएसआर के सभी कार्य
जमशेदपुर : टाटा स्टील में अब सीएसआर के तहत सभी काम टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) के तहत होगा. एमडी टीवी नरेंद्रन व समूह के कार्यकारी निदेशक (फायनांस एंड कॉरपोरेट) कौशिक चटर्जी ने बुधवार को संयुक्त रूप से सर्कुलर जारी कर दिया. सीएसआर के काम को और प्रभावी ढंग से करने के लिए टाटा स्टील बोर्ड […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील में अब सीएसआर के तहत सभी काम टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) के तहत होगा. एमडी टीवी नरेंद्रन व समूह के कार्यकारी निदेशक (फायनांस एंड कॉरपोरेट) कौशिक चटर्जी ने बुधवार को संयुक्त रूप से सर्कुलर जारी कर दिया. सीएसआर के काम को और प्रभावी ढंग से करने के लिए टाटा स्टील बोर्ड की सहमति के बाद टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) का गठन किया गया है.
पीएम ट्रॉफी : ऑडिट टीम का दौरा रद्द : पीएम ट्रॉफी के लिए बुधवार को ऑडिट टीम का टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय का दौरा रद्द हो गया है. टीम को अंकेक्षण के लिए सुबह साढ़े ग्यारह बजे यूनियन कार्यालय पहुंचना था.
नयी कमेटी एक नजर में
चेयरमैन : सुनील भास्करन (वाइस चेयरमैन कॉरपोरेट सर्विसेज), को-चेयरमैन : आर. रंगानाथन वाइस प्रेसिडेंट (फायनांस), कंपनी सेकेट्री पार्वथीसम के. संयोजक चीफ कॉरपोरेट एंड इंटरनेशनल टेक्सेशन प्रवीण सूद, चीफ, सीएसआर विरेन बुट्टा, चीफ फायनांस ट्रांजेक्शन एंड कंट्रोलर संदीप भट्टाचार्य, चीफ कॉरपोरेट कम्युनिकेशन (ब्रांड मैनेजमेंट एंड स्ट्रेटजी कम्युनिकेशन) सर्वेश कुमार, चीफ एचआरएम राजेश चिंतक, चीफ (आइटी केपीओ) पीके सन्हा, हेड कम्प्लायंस विश्वनाथ जी. मलागी, हेड सीएसआर (झारखंड एंड न्यू प्रोजेक्ट) देवदूत मोहांती, हेड एफए (सीएसआर) अनिल खेमका, हेड परफॉरमेंश मॉनिटरिंग एंड स्पेशल प्रोजेक्ट नेहा हरलालका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement