27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को वर्कर्स यूनियन . अध्यक्ष-महामंत्री की मौजूदगी मंजूर नहीं

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेताओं के बीच सुलह की टाटा मोटर्स प्रबंधन की पहल के पूर्व ही विवाद गहरा गया है. मंगलवार की शाम यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते खेमा ने आपात बैठक कर प्रबंधन के साथ बुधवार को होने वाली बैठक में अध्यक्ष, महामंत्री के मौजूद होने पर शामिल नहीं होने […]

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेताओं के बीच सुलह की टाटा मोटर्स प्रबंधन की पहल के पूर्व ही विवाद गहरा गया है. मंगलवार की शाम यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते खेमा ने आपात बैठक कर प्रबंधन के साथ बुधवार को होने वाली बैठक में अध्यक्ष, महामंत्री के मौजूद होने पर शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है.

हालांकि गुरमीत सिंह तोते ने स्पष्ट किया है कि वो प्रबंधन के साथ बैठक में भाग लेंगे. की टाटा मोटर्स प्रबंधन ने बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे यूनियन के सभी 22 ऑफिस बियररों की कंपनी के जनरल ऑफिस के काॅन्फ्रेंस रूम में बैठक बुलायी है. बैठक में प्लांट हेड एबी लाल सहित कंपनी के टाॅप लेवल के अधिकारी मौजूद रहेंगे. ऐसे में कल की बैठक में यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री और कार्यकारी अध्यक्ष खेमा के बीच चल रहा विवाद पर सुलह होगा या कोई और रास्ता निकलेगा इस पर सबकी नजर लगी हुई है.

बीस मिनट के अंतराल पर टली बैठक : मंगलवार को प्रबंधन ने दिन के 3 : 15 बजे जनरल हाॅल के काॅन्फ्रेंस रूम (टी वन) बैठक रखी थी. यूनियन के ऑफिस बियररों को दिन के 1: 30 बजे फोन कर 3:15 बजे आने को कहा जा रहा था. लेकिन ठीक 20 मिनट बाद फोन कर बैठक स्थगित किये जाने की सूचना ऑफिस बियररों को दी गयी. इस कारण मंगलवार को यूनियन विवाद का समाधान नहीं निकल सका.
पीएफ ट्रस्टी की बैठक में नहीं जायेंगे महामंत्री : 25 नवंबर को मुंबई में होने वाली पीएफ ट्रस्टी की बैठक में महामंत्री नहीं जायेंगे. महामंत्री की जगह मुंबई में पीएफ ट्रस्टी की बैठक में अशोक मिश्रा और अली राजा जायेंगे. माना जा रहा है कि वर्तमान समय में चल रहे विवाद को देखते हुए महामंत्री ने बैठक में नहीं जाने का निर्णय लिया है.
क्या कहता है संविधान
संविधान के अनुच्छेद 7 का डी में यूनियन में किसी तरह की बैठक बुलाने का अधिकार सिर्फ महामंत्री को है. अनुच्छेद 9 का 4 में प्रावधान है कि कार्यकारिणी की बैठक केवल महामंत्री ही बुला सकते हैं. ऐसे में कार्यकारी अध्यक्ष के बैठक करने से अनुच्छेद 7 का 1(अ) का उल्लंघन होता है. कार्यकारिणी की बैठक महामंत्री के रहते ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी का बुलाना संविधान के अनुच्छेद 7 का 1(इ) का उल्लंघन है. इस तरह 16 तारीख की बैठक और आगामी 24 को होने वाली बैठक अंसैवाधिनिक होगी. महामंत्री को िकसी पदाधिकारी को बरखास्त करने का अधिकार नहीं है.
समझौता के पक्ष में नहीं तोते खेमा
कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते का खेमा फिलहाल अध्यक्ष, महामंत्री के साथ समझौते के पक्ष में नहीं दिख रहा है. मंगलवार की शाम आपात बैठक में कुछ सदस्यों का कहना था कि यूनियन का यह आंतरिक मामला है. प्रबंधन इसमें ज्यादा हस्तक्षेप नहीं कर सकता है. अध्यक्ष, महामंत्री का निलंबन कार्यकारिणी द्वारा हुआ है. ऐसे में अंतिम निर्णय आम सभा द्वारा होना चाहिये. हर हाल में 24 को कमेटी मीटिंग बुलायी जाये.
पहले की गयी और 24 की बैठक अंसैवधानिक होगी. संविधान में बैठक बुलाने का अधिकार महामंत्री को है. संविधान के ऊपर कोई नहीं है.
– प्रकाश कुमार, महामंत्री
अध्यक्ष, महामंत्री का निलंबन कार्यकारिणी के द्वारा हुआ है. इसका कोई निर्णय आमसभा में लिया जायेगा. प्रबंधन की बैठक में हम जायेंगे.
– गुरमीत सिंह तोते, कार्यकारी अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें