21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएल को देंगे नि:शुल्क तकनीकी प्रशिक्षण

जमशेदपुर : रामकृष्णा फाेर्जिंग के चेयरमैन एमपी जालान ने कहा कि बीपीएल परिवार के बच्चाें काे नि:शुल्क तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए संस्थान खोलने की याेजना उन्हाेंने तैयार की है. इससे प्रशिक्षण प्राप्त बच्चे राेजगार से सीधे जुड़कर अपनी जीवनचर्या बदल सकते हैं. श्री जालान मंगलवार काे बिष्टुपुर स्थित चेबर भवन में सम्मान समाराेह काे […]

जमशेदपुर : रामकृष्णा फाेर्जिंग के चेयरमैन एमपी जालान ने कहा कि बीपीएल परिवार के बच्चाें काे नि:शुल्क तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए संस्थान खोलने की याेजना उन्हाेंने तैयार की है. इससे प्रशिक्षण प्राप्त बच्चे राेजगार से सीधे जुड़कर अपनी जीवनचर्या बदल सकते हैं. श्री जालान मंगलवार काे बिष्टुपुर स्थित चेबर भवन में सम्मान समाराेह काे संबाेधित कर कर रहे थे. जमशेदपुर सिटीजन फाेरम ने बेहतर सामाजिक कार्याें के लिए एमपी जालान आैर रेड क्रॉस साेसायटी के सचिव विजय कुमार सिंह काे ‘कॉरपाेरेट पुरुष अवार्ड’ प्रदान कर सम्मानित किया.
सीएसआर के तहत दो करोड़ खर्च करती है रामकृष्ण फोर्जिंग
एमपी जालान ने कहा कि उन्हाेंने अपनी कंपनी की शुरुआत छाेटे स्तर पर की थी आैर आज सालाना टर्न आेवर 1500 कराेड़ का है. सीएसआर के तहत कंपनी प्रति वर्ष दाे कराेड़ रुपये खर्च करती है. काेल्हान में फाेर्जिंग का देश का सबसे बड़ा उद्याेग स्थापित करना चाहते हैं, इसके लिए मुख्यमंत्री से उनकी बात हुई है. मुख्यमंत्री ने जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. समाराेह में बतौर मुख्य अतिथि जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने विमल जालान व विजय कुमार सिंह को आवार्ड मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की. संचालन बीएन दीक्षित ने किया. समाराेह की अध्यक्षता एके श्रीवास्तव ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन एसबी सिंह आरसी ने किया. इस अवसर पर आलाेक चाैधरी, आरएल अग्रवाल, प्रभाकर सिंह, एसपी सेनापति, राजीव रंजन, उमेश कावंटिया, नंद किशाेर अग्रवाल, सुधीर सिंह, रविंद्र सत्पति, उपेंद्र लाेदी समेत काफी संख्या में स्थानीय लाेग माैजूद थे.
अच्छे काम से संतुष्टि मिलती है : विजय कुमार सिंह
रेड क्रॉस साेसायटी के सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि उन्हाेंने पहले राजनीति की, लेकिन वहां खुद को असहज महसूस किया आैर समाजसेवा के कार्य में लग गया. हर काम में विराेध और समर्थन मिलता है. लेकिन अच्छे काम करने चाहिए, इससे संतुष्टि मिलती है. अपनाें द्वारा दिया गया सम्मान काफी अहम हाेता है. उन्होंने कहा कि साेसायटी के आज आठ हजार सदस्य हैं, डेढ़ साै पैट्रन हैं. बागबेड़ा नेत्रालय में वे 500 से अधिक शिविर लगा चुके हैं.
एमपी जालान आैर विजय सिंह द्वारा जनहित में किये जानेवाले कार्याें में जुस्काे हर संभव सहयाेग प्रदान करेगा
आशीष माथुर, प्रबंध निदेशक, जुस्को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें