डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 9 नवंबर को जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया था. निर्णय पर अमल करते हुए यह कार्रवाई की गयी है. विद्यालयों के विकास कोष में राशि उपलब्ध है, जो 3-4 लाख रुपये तक है. इसका उपयोग नहीं हो रहा है. इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. प्रधानाध्यापकों को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष स्थानीय विधायक व सदस्यों के साथ बैठक कर आधारभूत संरचना, मरम्मत समेत शौचालयों को उपयोगी बनाने, पेयजल की व्यवस्था, लाइब्रेरी व लेबोरेटरी को उपयोगी बनाने आदि का निर्देश दिया गया है. महीने के अंत तक कार्य पूरा होने के पश्चात वेतन आरंभ किया जायेगा. यानी निर्देशानुसार कार्य पूरा नहीं होने तक संबंधित प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक वेतन नहीं मिलेगा.
Advertisement
जिले के हाइस्कूलों के एचएम का वेतन रुका
जमशेदपुर: जिले के सभी राजकीय, राजकीयकृत, उत्क्रमित व प्रोजेक्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापकों का नवंबर माह का वेतन रोक दिया गया है. साथ ही उन्हें इस महीने के अंत तक स्कूल के रंग-रोगन और आवश्यक विकास कार्य पूरे करने का निर्देश दिया गया है. यह कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) द्वारा की गयी है. डीइओ […]
जमशेदपुर: जिले के सभी राजकीय, राजकीयकृत, उत्क्रमित व प्रोजेक्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापकों का नवंबर माह का वेतन रोक दिया गया है. साथ ही उन्हें इस महीने के अंत तक स्कूल के रंग-रोगन और आवश्यक विकास कार्य पूरे करने का निर्देश दिया गया है. यह कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) द्वारा की गयी है.
डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 9 नवंबर को जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया था. निर्णय पर अमल करते हुए यह कार्रवाई की गयी है. विद्यालयों के विकास कोष में राशि उपलब्ध है, जो 3-4 लाख रुपये तक है. इसका उपयोग नहीं हो रहा है. इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. प्रधानाध्यापकों को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष स्थानीय विधायक व सदस्यों के साथ बैठक कर आधारभूत संरचना, मरम्मत समेत शौचालयों को उपयोगी बनाने, पेयजल की व्यवस्था, लाइब्रेरी व लेबोरेटरी को उपयोगी बनाने आदि का निर्देश दिया गया है. महीने के अंत तक कार्य पूरा होने के पश्चात वेतन आरंभ किया जायेगा. यानी निर्देशानुसार कार्य पूरा नहीं होने तक संबंधित प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक वेतन नहीं मिलेगा.
रंग-रोगन के कार्य पूरा नहीं होने तक वेतन नहीं मिलेगा
पिछले दिनों जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया था. इसके आलोक में प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापकों का नवंबर माह का वेतन रोका गया है. इस महीने के अंत तक विकास कोष की राशि का समुचित उपयोग करते हुए रंग-रोगन समेत अन्य कार्य पूरे करने का निर्देश दिया गया है. कार्य पूरा नहीं होने तक वेतन नहीं मिलेगा.
आरकेपी सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement