जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव की कार पर गोबर फेंकने के मामले में आरोपी व वर्कर्स कॉलेज के छात्र हेमंत पाठक से पुलिस द्वारा र्दुव्यवहार का आरोप लगाया गया है.
यह आरोप झारखंड छात्र मोरचा ने बिष्टुपुर पुलिस पर लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है. मोरचा ने बताया है कि घटना 21 जनवरी 2013 की है. विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार व अव्यवस्था के विरोध स्वरूप हेमंत पाठक ने दोनों अधिकारियों की कार पर गोबर फेंका था. यह विरोध का एक तरीका था. बावजूद उसके खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया गया, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर र्दुव्यवहार किया. मोरचा ने बताया है कि तत्कालीन एसएसपी ने मामले की जांच कराने की बात कही थी.
जांच हुई, लेकिन एकतरफा. इस मामले में कॉलेज के किसी छात्र या अभिभावकों के पूछताछ नहीं की गयी.मानगो पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं किया. मोरचा ने वर्कर्स कॉलेज के नवनिर्मित भवन का ताला तोड़े जाने के मामले में मानगो थाना में एफआइआर दर्ज नहीं करने की शिकायत की है. बताया है कि भवन के निर्माण में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया था. इस वजह से उसमें ताला बंद था.