जमशेदपुर: फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किये जाने के मामले में एमजीएम कॉलेज प्रशासन ने बुधवार को कागजात की जांच पूरी कर ली. कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्र ने बताया कि युवक द्वारा मध्य प्रदेश में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया गया था.
उसके द्वारा आवेदन के साथ जमा किये गये सभी कागजात कॉलेज में वेरीफिकेशन के लिए भेजे गये थे.
जांच के दौरान कागजात फर्जी पाये गये. कागजात में कहीं जाली हस्ताक्षर पाया गया, तो कहीं पिता के नाम में अंतर मिला. इसके साथ ही आवेदक द्वारा दी गयी फोटो में भी अंतर पाया गया. इसकी पूरी जांच कर कागजात व रिपोर्ट संबंधित संस्था को भेज दी गयी है.