पुलिस को बालकोनी के पीछे की ओर झाड़ियों में खून से सना एक ग्लब्स भी मिला है. घटनास्थल से मिले सामानों को फारेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है, इससे पहले रांची से आयी फारेंसिक टीम की मौजूदगी में हत्यारों द्वारा बंद कर दिये गये फ्लैट का ताला तोड़ा गया और सभी पहलुओं से घटनास्थल से फिंगर प्रिंट और अन्य नमूने लिये गये. दूसरी ओर, मामले में पूछताछ के लिए अपार्टमेंट के दो सुरक्षाकर्मियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके अलावा अपार्टमेंट के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकालने में जिला पुलिस की टीम जुट गयी है.
Advertisement
जमशेदपुर में मां-बेटे की हत्या के बाद हत्यारों ने बदल ली शर्ट
जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के मधुसूदन अपार्टमेंट में फ्लैट में घुसकर की गयी मंजू उर्फ दीपा और उसके चार वर्षीय बेटे द्विज की हत्या के मामले में गुरुवार को दिनभर पुलिस और फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाये. पुलिस फिलहाल किसी निष्कर्ष पर तो नहीं पहुंची है, लेकिन दीपा के पति शशि कुमार के बयान और […]
जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के मधुसूदन अपार्टमेंट में फ्लैट में घुसकर की गयी मंजू उर्फ दीपा और उसके चार वर्षीय बेटे द्विज की हत्या के मामले में गुरुवार को दिनभर पुलिस और फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाये. पुलिस फिलहाल किसी निष्कर्ष पर तो नहीं पहुंची है, लेकिन दीपा के पति शशि कुमार के बयान और मिले साक्ष्यों के आधार पर वह आगे की जांच कर रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्यारों ने पहले मां की हत्या की और फिर बेटे को मौत के घाट उतारा. हत्यारों ने फ्लैट से निकलने के पहले हत्या के दाैरान खून से सन चुके अपने शर्ट को आलमारी में रखी नयी शर्ट से बदला, ताकि बाहर किसी को शक ना हो. आलमारी में रखी दो नयी शर्ट गायब हैं, इससे इस बात की पुष्टि होती है कि कम से कम दो हत्यारों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement