Advertisement
मिस्त्री को हटाने के लिए टाटा संस ने बुलायी इजीएम
नयी दिल्ली: टाटा संस ने समूह की तीन कंपनियों में चेयरमैन पद पर तैनात समूह के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री व निदेशक नुस्ली एन वाडिया को हटाने के लिए इजीएम (असाधारण आम बैठक) बुलाने का निर्देश दिया है. ये कंपनियां टाटा स्टील, टाटा मोटर्स व टाटा केमिकल्स हैं. टाटा संस इनकी प्रवर्तक कंपनी है. माना […]
नयी दिल्ली: टाटा संस ने समूह की तीन कंपनियों में चेयरमैन पद पर तैनात समूह के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री व निदेशक नुस्ली एन वाडिया को हटाने के लिए इजीएम (असाधारण आम बैठक) बुलाने का निर्देश दिया है. ये कंपनियां टाटा स्टील, टाटा मोटर्स व टाटा केमिकल्स हैं. टाटा संस इनकी प्रवर्तक कंपनी है. माना जा रहा है कि वाडिया पाला बदलकर मिस्त्री के खेमे में चले गये हैं.
टाटा स्टील ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘टाटा संस ने टाटा स्टील के निदेशक मंडल से कंपनी की इजीएम बुलाने का आग्रह किया है.” इस्पात कंपनी ने कहा कि टाटा संस ने कंपनी से कंपनी कानून, 2013 की धारा 169 के तहत सायरस पी मिस्त्री को कंपनी के निदेशक पद से हटाने का प्रस्ताव लाने को कहा है. इसके अलावा नुस्ली एन वाडिया को कंपनी कानून की धारा 2013 के तहत कंपनी के निदेशक पद से हटाने का प्रस्ताव लाने को भी कहा गया है. टाटा संस की टाटा स्टील में 29.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है. टाटा संस ने कंपनी कानून, 2013 की धारा 115 के तहत प्रस्तावित प्रस्ताव के संदर्भ में विशेष नोटिस भी जारी किया है. उधर, टाटा संस ने टाटा मोटर्स से भी कहा है कि वह सायरस मिस्त्री को बोर्ड से हटाने के लिए असाधारण आम बैठक (इजीएम) बुलाए. इसके साथ ही टाटा संस ने समूह के दोस्त से दुश्मन बने नुस्ली वाडिया को भी हटाना चाहा है. टाटा संस की टाटा मोटर्स में 26.51 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
टाटा केमिकल्स को भी शेयरधारकों की बैठक बुलाकर मिस्त्री और स्वतंत्र निदेशक नुस्ली वाडिया को कंपनी के निदेशक मंडल से हटाने को कहा गया है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में टाटा केमिकल्स ने कहा है कि उसे टाटा संस से 10 नवंबर को नोटिस मिला है, जिसमें कंपनी की प्रवर्तक और 19.35 प्रतिशत की शेयरधारक ने असाधारण आम बैठक बुलाकर सायरस मिस्त्री और नुस्ली वाडिया को कंपनी के निदेशक पद से हटाने का प्रस्ताव पारित करने को कहा है.
टाटा केमिकल्स के स्वतंत्र निदेशकों ने मिस्त्री पर जताया था भरोसा
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही टाटा केमिकल्स ने बयान जारी कर कहा था कि बोर्ड के स्वतंत्र निदेशकों ने मिस्त्री के नेतृत्व में पूरा भरोसा जताया है. वाडिया भी टाटा केमिकल्स के बोर्ड में हैं. समझा जाता है कि वह पाला बदलकर मिस्त्री कैंप में चले गए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement