24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में शादी, रुपये नहीं हुए एक्सचेंज, बचा खुदरा भी भाड़े में खर्च

जमशेदपुर: बारीडीह बागुननगर, डी ब्लॉक, रोड नंबर-1 में रहने वाला परिवार पसोपेश में है. दरअसल उनके यहां 14 नवंबर को लड़की की शादी होने वाली है. शादी की तैयारी कर रहा पूरा परिवार 45 हजार रुपये एक्सचेंज करने के लिए सुबह सवा दस से शाम तक बारीडीह से बिष्टुपुर तक भटकता रहा, लेकिन रुपये बदल […]

जमशेदपुर: बारीडीह बागुननगर, डी ब्लॉक, रोड नंबर-1 में रहने वाला परिवार पसोपेश में है. दरअसल उनके यहां 14 नवंबर को लड़की की शादी होने वाली है. शादी की तैयारी कर रहा पूरा परिवार 45 हजार रुपये एक्सचेंज करने के लिए सुबह सवा दस से शाम तक बारीडीह से बिष्टुपुर तक भटकता रहा, लेकिन रुपये बदल नहीं हो पाये.

जो भी थाेड़ा बहुत खुदरा बचा था, वह भी बैंकों व पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगाने में खर्च हो गया. शादी में टेंट लगाने वाले ने भी रुपये नहीं देने की वजह से आगे का काम करने से इनकार कर दिया है. हताश परिवार ने डीएसपी सीसीआर पूनम मिंज के समक्ष गुहार लगायी है.

पुलिस ने परिवार की समस्या का हल करने की बात कही है. भारती की शादी को लेकर उसके चाचा प्रदीप मुंडा और दिलीप मुंडा सहित परिवार के लोग बारीडीह एसबीआइ पहुंचे. परिजनों ने 500/1000 के नोट (कुल 45 हजार रुपये) एक्सचेंज की बात कही, तो बैंक मैनेजर ने इनकार कर दिया. वहां सिर्फ रुपये जमा हो रहे थे. बैंक ने उन्हें बारीडीह पोस्ट ऑफिस भेज दिया. वहां दो बजे तक नये नोट नहीं आने पर रुपये एक्सचेंज करने से इनकार कर दिया. फिर टेंपो से पूरा परिवार बिष्टुपुर एसबीआइ समेत कई अन्य बैंकों की खाक छानता रहा, लेकिन बात नहीं बनी.
महिला के इलाज के लिए वेल्लूर जाने की रकम की व्यवस्था की गयी. नियंत्रण कक्ष में एक महिला ने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि उसे इलाज के लिए वेल्लूर जाना है, जिसके लिए 40-50 हजार रुपये की आवश्यकता है, लेकिन बैंक (बैंक अॉफ इंडिया) द्वारा इतनी राशि नहीं दी जा रही है. यह जानकारी उपायुक्त अमित कुमार के पास पहुंची, जिसके बाद डीसी ने एलडीएम को बैंक से उस महिला को इलाज के लिए पर्याप्त राशि की निकासी करने की व्यवस्था का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें