जमशेदपुर. मेडिट्रिना ग्रुप के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर इमाद साइबन ने शहर के डॉक्टरों को बताया कि हृदय रोग के इलाज के दौरान सबसे ज्यादा एहतियात बरतें. अगर एंजीयोप्लास्टी किया जाता है तो उसमें सबसे ज्यादा जरूरी है कि एक स्टंट की जरूरत है या दो उसका पहले स्टडी कर लें और उसके बाद इलाज करें, ताकि लोगों का सस्ता और बेहतर इलाज हो सके. डॉ इमाद इटली से जमशेदपुर के दौरे पर आये हुए हैं और गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
इस मौके पर डॉ पार्थो प्रतिम चौधरी, डॉ अलीमुद्दीन, अस्पताल के हेड अमिताभ चटर्जी आदि मौजूद थे. डॉ इमाद ने कहा कि हृदय रोग के मरीज जिनका पूर्व में किया गया बायपास या एंजियोप्लास्टी सफल नहीं हुआ हो, वो मरीज जो बायपास न कराना चाहते हो, वो मरीज जिन्हें एंजियोप्लास्टी करने से इंकार कर दिया गया हो, ऐसे मरीजों का इलाज संभव हो सकता है.