जमशेदपुर: बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 2-3 रोड के बीच स्थित बाबू कुंवर सिंह मैदान में बिना इस्तेमाल हुए छठ घाट को बंद कर दिया गया है. जबकि 13वें वित्त आयोग (मुखिया )के 98,300 रुपये की लागत से पक्का छठ घाट का निर्माण वर्ष 2012 में किया गया था. लेकिन स्थानीय लोग गंदगी का हवाला देकर अन्य कारणों से अबतक छठ का इस्तेमाल नहीं किया अौर उक्त घाट में मिट्टी डालकर बंद भी कर दिया है.
छठ घाट की चौहद्दी समेत अन्य निर्माण में गड़बड़ी भी हुई थी अौर छठ के दिन तक यहां निर्माण कार्य भी चला था. हालांकि मुखिया फंड से छठ घाट के निर्माण के लिए तत्कालीन मुखिया राजकुमार गौड़ ने ग्राम सभा करके उक्त छठ घाट का निर्माण कराने की बात कही थी.इस संबंध में बागबेड़ा हाउसिंह कॉलोनी के वार्ड सदस्य चंद्रकांत सिंह ने कहा कि
छठ घाट निर्माण के बावजूद इस्तेमाल नहीं होने की बात सही है. मजबूरी में लोग इस मैदान में उक्त छठ घाट को छोड़कर अलग-अलग जगह नया छठ घाट निर्माण कर छठ कर रहे हैं.