Advertisement
अनुशासन तोड़ा, तो होगी कार्रवाई
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश और महामंत्री प्रकाश कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटाने की मुहिम पर ब्रेक लगने के बाद शुक्रवार को दोनों नेता यूनियन ऑफिस आये. उन्होंने ऑफिस बियररों एवं कमेटी मेंबरों से मुलाकात की. हालांकि यूनियन के पदाधिकारी और कमेटी मेंबरों की संख्या काफी कम थी. प्रभात खबर […]
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश और महामंत्री प्रकाश कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटाने की मुहिम पर ब्रेक लगने के बाद शुक्रवार को दोनों नेता यूनियन ऑफिस आये. उन्होंने ऑफिस बियररों एवं कमेटी मेंबरों से मुलाकात की. हालांकि यूनियन के पदाधिकारी और कमेटी मेंबरों की संख्या काफी कम थी. प्रभात खबर संवाददाता से बातचीत में अध्यक्ष- महामंत्री ने कहा कि अनुशासन ही संगठन की कार्यशैली का आधार है. अनुशासन तोड़ने पर अब कार्रवाई होगी. हालांकि कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते को शोकॉज किये जाने के प्रकरण पर दोनों नेताओं ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
एसेंबली लाइन में ए और बी शिफ्ट चालू : टाटा मोटर्स में एसेंबली लाइन 1, 2 और 3 शुक्रवार से ए और बी शिफ्ट में काम होने लगा है. दोनों शिफ्ट में फुल प्रोडक्शन हो रहा है. कार्य से बैठाये गये बाइ सिक्स कर्मचारियों को काम पर बुलाया गया है. शुक्रवार को एमटीसी में आयोजित वेंडर मीट में बताया गया कि अक्तूबर माह में 8500 वाहन बनाने का टारगेट है.
7 को बंद रहेगी टाटा कमिंस : टाटा कमिंस कंपनी में 7 नवंबर को छुट्टी घोषित की गयी है. रविवार को कंपनी में आम दिनों की तरह कामकाज होगा. जबकि टाटा हिताची में छठ पर्व पर अलग से अवकाश नहीं दिया गया है. रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
12 को इलाहाबाद जायेंगे अध्यक्ष, ज्वाइंट सेक्रेटरी : इंटक के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने टेल्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अमलेश और ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी उत्तम गुहा 12 नवंबर को इलाहाबाद जायेंगे. 14 और 15 नवंबर को इंटक की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दोनों नेता भाग लेंगे. दोनों नेता इंटक की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement