27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम. काम पर लौटे पारा शिक्षक

जमशेदपुर: राज्य शिक्षा परियोजना के आदेश पर जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा की गयी कार्रवाई के बाद पारा शिक्षकों ने हड़ताल छोड़ योगदान करना शुरू कर दिया है. वहीं पारा शिक्षक संघ ने दावा किया है कि उनकी हड़ताल अब भी जारी है और पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं हड़ताल पर डटे हुए हैं. इधर, […]

जमशेदपुर: राज्य शिक्षा परियोजना के आदेश पर जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा की गयी कार्रवाई के बाद पारा शिक्षकों ने हड़ताल छोड़ योगदान करना शुरू कर दिया है. वहीं पारा शिक्षक संघ ने दावा किया है कि उनकी हड़ताल अब भी जारी है और पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं हड़ताल पर डटे हुए हैं.

इधर, डीएसई कम डीपीओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लगभग सभी हड़ताली पारा शिक्षकों ने योगदान कर दिया. विभिन्न प्रखंडों से संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों (बीइइओ) ने इस संबंध में रिपोर्ट दी है. पारा शिक्षकों के योगदान करने के लिए पहुंचने पर बीइइओ ने डीएसइ सह डीपीओ कार्यालय से मार्गदर्शन मांगा. इसके बाद पारा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने योगदान किया.

हड़ताल जारी, जल्द फैसले की उम्मीद : सुमित तिवारी. पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुमित तिवारी ने बताया कि हड़ताल जारी है. जल्द फैसला होने की उम्मीद है. फैसला होने तक हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सभी पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे हुए हैं.
433 पारा शिक्षक अड़े थे हड़ताल पर
जिले में पारा शिक्षकों की कुल संख्या 2290 है. इनमें से 533 को छोड़ 1757 पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं हड़ताल पर गये थे. राज्य परियोजना निदेशक द्वारा 25 अक्तूबर तक हड़ताल से वापस लौट कर संबंधित विद्यालय में योगदान करने अन्यथा चयनमुक्त किये जाने का अल्टीमेटम दिये जाने के बाद पिछले 31 अक्तूबर तक 1324 पारा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संबंधित विद्यालयों में योगदान कर दिया था, जबकि 433 पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं गुरुवार, 3 नवंबर तक हड़ताल पर अड़े हुए थे. राज्य परियोजना निदेश के आदेश के आलोक में उन्हें चयनमुक्त करने की कार्रवाई शुरू की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें