Advertisement
एक सप्ताह में छह रुपये महंगा हुआ गेहूं
जमशेदपुर: सूर्य उपासना के पर्व छठ से ठीक पहले व्रत में उपयोगी सामग्री की कीमतों में 10 से 20 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. फलों के दाम में बढ़ोतरी के साथ ही एक सप्ताह में गेहूं की खपत बढ़ाने के साथ ही प्रति किलो मूल्य में छह रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गयी […]
जमशेदपुर: सूर्य उपासना के पर्व छठ से ठीक पहले व्रत में उपयोगी सामग्री की कीमतों में 10 से 20 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. फलों के दाम में बढ़ोतरी के साथ ही एक सप्ताह में गेहूं की खपत बढ़ाने के साथ ही प्रति किलो मूल्य में छह रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. खपत को देखते हुए व्यापारियों ने ज्यादा गेहूं मंगाया है. पिछले साल की तुलना में गेहूं के मूल्य में भी वृद्धि है. पिछले साल गेहूं 22 से 30 रुपये किलो था. इस साल गेहूं का 32 से 36 रुपये किलो तक बिक रहा है.
35 ट्रक केला की खपत. फल विक्रेता फजल खान के अनुसार छठ में केला के घौद की खपत बढ़ती है. इसे देखते इस साल लगभग 35 ट्रक केला घौद बाजार में आयेगा. इस साल मूल्य में कुछ बढ़ोतरी संभव है. शहर में बंगाल व आंध्रा से केला आता है. सूप व डाला की कीमतें बढ़ी. छठ को लेकर बाजार में डाला-सूप की अस्थायी दुकानें सज गयी है. बांस के उत्पाद में शामिल सूप व डाला पिछले साल की तुलना में इस बार महंगे होंगे. पहले जो डाला 80 से 220 तक मिलता था वह 100 से 300 तक मिल रहा है वहीं सूप की कीमत पिछले साल 20 से 40 रुपये थी वह इस साल 30 से 60 रुपये तक है. सूप में 10 रूपये व डाला की कीमत में 80 रूपये तक बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. मिट्टी से बने सामान का दाम भी बढ़ा. छठ को लेकर मिट्टी से बरतनों की खरीदारी भी तेज है. हाथी, कोसी, दीया, मिट्टी से बने चूल्हा की खरीदारी की जा रही. विक्रेता मनोज प्रजापति के अनुसार मिट्टी नहीं मिलने के कारण बरतन के मूल्य में कुछ वृद्धि हुई है. हाथी पहले 80 रुपये में था जो इस बार 100 रुपये हो गया है.
परिवहन शुल्क में बढ़ोतरी के कारण इस साल डाला व सूप की कीमतें कुछ अधिक है. व्रती इसकी खरीदारी कर रही है.
शिव साव, डाला व सूप विक्रेता साकची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement