Advertisement
राशन नहीं देने पर ग्रामीणों का हंगामा
जमशेदपुर. पूर्वी घाघीडीह पंचायत के ग्रामीणों ने हरहरगुट्टू में सरकारी राशन नहीं देने पर हंगामा किया. ग्रामीण राशन दुकानदार पर चावल व किरोसिन तेल कम देने व नियमित नहीं देने का आरोप लगा रहे थे. हरहरगुट्टू सुभाष स्कूल के पीछे यह राशन दुकान सुरेन्द्र शर्मा की है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुखिया लक्ष्मी सोय से […]
जमशेदपुर. पूर्वी घाघीडीह पंचायत के ग्रामीणों ने हरहरगुट्टू में सरकारी राशन नहीं देने पर हंगामा किया. ग्रामीण राशन दुकानदार पर चावल व किरोसिन तेल कम देने व नियमित नहीं देने का आरोप लगा रहे थे. हरहरगुट्टू सुभाष स्कूल के पीछे यह राशन दुकान सुरेन्द्र शर्मा की है.
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुखिया लक्ष्मी सोय से की. मुखिया ने वस्तु स्थिति को जानने का प्रयास करते हुए दुकानदार से पूछताछ की, लेकिन दुकानदार उलटे मुखिया से उलझ गये. ग्रामीणों का कहना था कि राशन दुकानदार पिछले एक सप्ताह से मशीन खराब होने का बहाना करके ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहा था. ग्रामीण अपना कामकाज छोड़कर दिनभर दुकान के सामने खड़े रहते थे. दुकानदार शाम में उन्हें राशन दिये बगैर ही दुकान बंद कर देता था. जनवितरण प्रणाली दुकानदार सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि मशीन खराब होने की वजह से राशन वितरण करने में काफी दिक्कत हो रही है. ग्रामीणों को परेशान करना उनका कोई मकसद नहीं है.
मुखिया से किया अभद्र व्यवहार
पूर्वी घाघीडीह की मुखिया लक्ष्मी सोय ने बताया कि जब वे अपने पंचायत के लोगों के कहने पर जन वितरण प्रणाली दुकानदार से उसके दुकान के बारे में जानकारी लेने गयी थी, तो दुकानदार ने कुछ भी जानकारी देने से मना कर दिया. वे ग्रामीणों के कहने पर दुकानदार से राशन और स्टॉक की जानकारी देने को कहा. इस पर दुकानदार ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया. मुखिया ने दुकानदार की वरीय अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement