इस बाबत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से पूछताछ की गयी तो उन्होंने मुख्यालय स्तर का मामला बताते हुए सचिव से बात करने का अनुरोध किया अौर कहा कि सचिव का आदेश आने पर बकाया वेतन भुगतान कर दिया जायेगा. मानगो की रहने वाली सावरा खातून ने याचिका दी थी कि उसके बेटे राशिद की हत्या मानगो में कर दी गयी थी. हत्याकांड की जांच से वह संतुष्ट नहीं है. इस संबंध में एसएसपी से मामले की जानकारी ली गयी है. मामले की वर्तमान में सीअाइडी जांच चल रही है. मेनका सरदार ने कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण इस मुद्दे पर वह ज्यादा कुछ नहीं बोल सकती, लेकिन जो दोषी हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिये. बैठक में सिविल सर्जन एवं जिला कल्याण पदाधिकारी नहीं आये थे. सिविल सर्जन ने घाटशिला में होने की तथा कल्याण पदाधिकारी ने नेशनल ट्राइबल कॉर्निवाल की तैयारी में व्यस्त होने की जानकारी दी है.
Advertisement
राशिद हत्याकांड. दोषियों पर कार्रवाई हो : मेनका
जमशेदपुर. सभापति मेनका सरदार के नेतृत्व में विधान सभा की याचिका समिति शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंची. समिति ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक सरकार द्वारा विभिन्न योजनाअों के उपलब्ध कराये गये फंड अौर किये गये काम की जानकारी ली.विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित रिपोर्ट समिति को पेश की. विधायक मेनका सरदार अौर […]
जमशेदपुर. सभापति मेनका सरदार के नेतृत्व में विधान सभा की याचिका समिति शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंची. समिति ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक सरकार द्वारा विभिन्न योजनाअों के उपलब्ध कराये गये फंड अौर किये गये काम की जानकारी ली.विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित रिपोर्ट समिति को पेश की.
विधायक मेनका सरदार अौर दशरथ गगराई ने एसएसपी अनूप टी मैथ्यू को बुला कर मानगो के राशिद हत्याकांड की तथा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा से घाटशिला की पूर्व सीडीपीअो को आठ माह का वेतन भुगतान नहीं होने की समीक्षा की. एसएसपी ने बताया कि राशिद हत्याकांड की जांच सीआइडी कर रही है.समिति शनिवार की सुबह 9 बजे पुन: पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी. दोनों विधायक अपनी टीम के साथ शनिवार को टाटा मोटर्स का भ्रमण करेगी.
दो मामलों की समीक्षा की गयी : मेनका सरदार
सभापति मेनका सरदार ने बताया कि समिति में चार विधायक हैं जिसमें से झरिया के संजीव सिंह अौर बड़कागांव की निर्मला देवी (जेल में) यहां नहीं आयीं हैं. समिति 19 अक्तूबर से बोकारो, धनबाद का भ्रमण करते हुए शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंची अौर शनिवार को सरायकेला जायेगी. मेनका सरदार ने बताया कि समिति के समक्ष दो मामले आये थे. एक मामला घाटशिला की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीअो) सुनीता केरकेट्टा का था. सुनीता केरकेट्टा ने याचिका दी है कि उसे आठ माह का (12 अप्रैल 2008 से 11 दिसंबर 2008 तक) वेतन भुगतान अब तक नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement