इसके अलावा डॉ अभिमन्यु सिंह समेत दो नये चिकित्सकों ने भी इस्तीफा दिया है. डॉ वरुण चंद्रा ने दूसरी बार टीएमएच छोड़ा है, जबकि डॉ अभिमन्यु सिंह को भी बढ़िया पैकेज पर रखे जाने के बाद भी उन्होंने नौकरी छोड़ दी है. हालांकि नौकरी छोड़ने का उन्होंने निजी कारण बताया है. बताया जाता है कि प्राइवेट प्रैक्टिस को रोकने को लेकर उठाये गये कदम के बाद यह स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
Advertisement
टीएमएच: अस्पताल में संकट गहराया, चार चिकित्सकों ने दिया इस्तीफा
जमशेदपुर: टाटा स्टील द्वारा संचालित टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के दो सीनियर समेत चार चिकित्सकों ने इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ वरुण चंद्रा ने अस्पताल प्रबंधन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बताया जाता है कि उन्हें अन्यत्र कहीं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट का एचओडी बनाया गया है. इसके अलावा डॉ अभिमन्यु […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील द्वारा संचालित टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के दो सीनियर समेत चार चिकित्सकों ने इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ वरुण चंद्रा ने अस्पताल प्रबंधन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बताया जाता है कि उन्हें अन्यत्र कहीं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट का एचओडी बनाया गया है.
कम पैकेज, लगातार मारपीट व हंगामे के साथ रेगुलराइजेशन बना कारण : डॉक्टरों के अस्पताल छोड़ने के कई कारण बताये जा रहे हैं. चिकित्सकों की पोस्टिंग से लेकर आये दिन लोगों द्वारा की जा रही मारपीट व हंगामा भी एक कारण माना जा रहा है. इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन की ओर से लगातार नये नियमों के लागू होने के कारण भी चिकित्सकों में नाराजगी है.
जूनियर के भरोसे कई विभाग
टीएमएच में कई ऐसे विभाग हैं, जो जूनियर डॉक्टर के भरोसे संचालित हो रहे हैं. ऐसे में ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. नये डॉक्टरों के आने के बजाय पहले से तैनात चिकित्सकों के बीच में छोड़ कर चले जाने से अस्पताल की अांतरिक व्यवस्था प्रभावित हुई है.
इस्तीफे का कारण स्पष्ट नहीं
या तो बेहतर पैकेज मिलने या अपने गृह क्षेत्र के आसपास नौकरी मिलने से डॉक्टर्स इस्तीफा देकर जाते हैं. जिन चार चिकित्सकों ने इस्तीफा दिया है वे कौन हैं और उनके इस्तीफे की वजह क्या है, अभी यह स्पष्ट नहीं है.
अमरेश सिन्हा, प्रवक्ता, टाटा स्टील
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement