इसके अलावा टीएमएच में दवा लेने के लिए जो पैमाना तय किया गया है, वह गलत है और इसको लेकर हम लोग निश्चित तौर पर बातचीत होगी. टीएमएच में बुजुर्गों को दो बार मेडिकल बुक पर दवा तो दिया जायेगा, लेकिन तीसरी बार सबको सशरीर हाजिर होना होगा, जिसके लिए अस्पताल प्रबंधन पर भी दबाव बनाया गया. इस पर अलग से बातचीत करने का भी फैसला लिया गया.
ऑनलाइन ट्रैवल का रिटर्न भरने को लेकर चालू किये गये आइटीएस के नये सिस्टम को यहां प्रदर्शित भी किया गया. इसके अलावा गरमनाला में टाटा स्टील के कंपनी के भीतर से निकलने वाली पानी से गाड़ी धोने की चल र ही परिपाटी को रोकने का मुद्दा उठाया गया. इस पर तय किया गया कि इसको तत्काल अंडरग्राउंड किया जायेगा और समस्या का निराकरण कर दिया जायेगा.