16 काे फिर रविवार की छुट्टी के बाद 22 काे चाैथा शनिवार अाैर 23 काे रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे. अक्तूबर माह के खत्म हाेने के एक दिन पहले यानी 30 काे दीपावली है, उस दिन बैंकाें की छुट्टी हाेती है, हालांकि उस दिन रविवार है, जिसके कारण बैंककर्मियाें काे संडे की छुट्टी इंजॉय करनी हाेगी.
Advertisement
अक्तूबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक
जमशेदपुर: अक्तूबर माह में सरकारी छुट्टियों आैर पर्व-त्योहारों के कारण बैंक एवं सरकारी कार्यालय 10 दिनाें तक बंद रहेंगे. बैंक बंद हाेने के कारण लाेगाें काे नकद निकासी के लिए एटीएम पर ही निर्भर करना हाेगा. कुछ बैंकाें ने अपने परिसर में बनायी गयी लॉबी में कैश डिपाेजिट मशीन लगायी है, लेकिन शाखा के बंद […]
जमशेदपुर: अक्तूबर माह में सरकारी छुट्टियों आैर पर्व-त्योहारों के कारण बैंक एवं सरकारी कार्यालय 10 दिनाें तक बंद रहेंगे. बैंक बंद हाेने के कारण लाेगाें काे नकद निकासी के लिए एटीएम पर ही निर्भर करना हाेगा. कुछ बैंकाें ने अपने परिसर में बनायी गयी लॉबी में कैश डिपाेजिट मशीन लगायी है, लेकिन शाखा के बंद रहने पर इसका लाभ लाेग नहीं उठा पायेंगे. 10 छुट्टियां मिलने के बाद भी दाे दिन की गजटेड हॉलिडे रविवार के दिन हाे गये.
8 से 12 तक बंदी
बैंकाें में 8 से 12 अक्तूबर तक लगातार पांच दिनाें की बंदी रहेगी. छुट्टियाें की शुरुआत दाे अक्तूबर काे गांधी जयंती के साथ हाेगी. सात अक्तूबर काे शुक्रवार है जो आखिरी वर्किंग डे हाेगा. आठ काे सेकेंड सटरडे हाेने के कारण पूर्व घाेषित अवकाश है. नौ काे रविवार की छुट्टी, 10 काे नवमी आैर 11 काे दुर्गापूजा की दशमी की छुट्टी है. 12 अक्तूबर बुधवार काे मुहर्रम की सरकारी छुट्टी घाेषित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement