जमशेदपुर : धवार को मानीकुई स्थित चांडिल पावर ग्रिड में इमर्जेंसी मेंटेनेंस वर्क किया जाना है. इस कारण बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक ग्रिड से बिजली आपूर्ति ठप रहने से शहर के 20 इलाकों में बिजली बाधित रहेगी. खासकर चांडिल पावर ग्रिड से गोलमुरी पावर ग्रिड को बिजली अापूर्ति ठप होने से पांच सब स्टेशन के एक दर्जनों इलाके में बिजली आपूर्ति नहीं होगी.
जिसमें जुगसलाई पावर सब स्टेशन, करनडीह पावर सब स्टेशन, छोटागोविदंपुर पावर सब स्टेशन, बिरसानगर पावर सब स्टेशन, सरजामदा पावर सबस्टेशन शामिल हैं. जिन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी उनमें शामिल हैं जुगसलाई, स्टेशन रोड, बागबेड़ा, कीताडीह, हरहरगुट्टू, परसुडीह, सुंदरनगर, छोटागोविदंपुर, गदड़ा, सोपोडेरा, खड़ंगाझाड़, सरजामदा, बारीगोड़ा, बामनगोड़ा, राहरगोड़ा, बिरसानगर, बारीडीह, बागुनहातु, बागुननगर, भुइयांडीह.