27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हानस्तरीय राजद की बैठक में बोले प्रदेश अध्यक्ष, 86 बस्तियों के लिए होगा आंदोलन

जमशेदपुर: शहर की 86 बस्तियों को मालिकाना हक दिलाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन करेगा. उक्त निर्णय सोमवार को निर्मल गेस्ट हाउस में कोल्हान स्तरीय राजद की बैठक में लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश राजद अध्यक्ष अध्यक्ष गौतम राणा सागर ने आंदोलन की जिम्मेवारी योगेंद्र यादव को सौंपी. इसके अलावा ग्रामीण […]

जमशेदपुर: शहर की 86 बस्तियों को मालिकाना हक दिलाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन करेगा. उक्त निर्णय सोमवार को निर्मल गेस्ट हाउस में कोल्हान स्तरीय राजद की बैठक में लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश राजद अध्यक्ष अध्यक्ष गौतम राणा सागर ने आंदोलन की जिम्मेवारी योगेंद्र यादव को सौंपी.

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रम की जिम्मेवारी अंबिका बनर्जी को सौंपी गयी. कार्यक्रम के अंत में कश्मीर के उड़ी में शहीद हुए सैनिकों और राजद नेता ओंकारनाथ जायसवाल के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में राजद नेता राधे यादव, महानगर अध्यक्ष नसीम अंसारी, संगठन प्रभारी अमरेश, मंजर अमीन, पुरेंद्र नारायण सिंह, शारदा देवी, मंजू शाह, योगेंद्र यादव, अर्जुन यादव, विनोद यादव, शमीम भारती, डीएन सिंह, कैलाश पाल, मुस्ताक, संजय, रामनाथ शर्मा, अजीत यादव आदि मौजूद थे.

मोदी की नकल कर रहे रघुवर : गौतम सागर
राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने निर्मल गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में बने कानून को वर्तमान सरकार नहीं मान उल्टा कार्य कर रही है. मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष चाईबासा जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें