जमशेदपुर . शहरी क्षेत्र में केरोसिन वितरण से जुड़े सिस्टम में गड़बड़ी प्रकाश में आया है. गोलमुरी क्षेत्र में हॉकर भोला साव (लाइसेंस नंबर 147/85) के खिलाफ केरोसिन नहीं बांटने व अन्य गड़बड़ी की शिकायत मिली. इसे जमशेदपुर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया अौर फौरन शिकायत की जांच करायी. यह जांच क्षेत्र के […]
जमशेदपुर . शहरी क्षेत्र में केरोसिन वितरण से जुड़े सिस्टम में गड़बड़ी प्रकाश में आया है. गोलमुरी क्षेत्र में हॉकर भोला साव (लाइसेंस नंबर 147/85) के खिलाफ केरोसिन नहीं बांटने व अन्य गड़बड़ी की शिकायत मिली. इसे जमशेदपुर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया अौर फौरन शिकायत की जांच करायी.
यह जांच क्षेत्र के एमओ अशोक कुमार सिंह ने की. जांच में शिकायत सही पायी गयी. एमओ की लिखित कार्रवाई की अनुशंसा रिपोर्ट पर जमशेदपुर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने हॉकर को संस्पेंड कर दिया. यह घटना चार सितंबर 2016 की है. वहीं सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई के 17 दिन ही बीते थे कि अचानक जमशेदपुर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने हॉकर का निलंबन वापसी का आदेश जारी कर दिया. महज 17 दिनों में पहले कार्रवाई अौर बाद में कार्रवाई वापसी होने से सवालिया निशान लगा है.
इससे पूर्व मानगो सुकना बस्ती में झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदार की गड़बड़ी पकड़ी थी. जांच में उक्त दुकानदार द्वारा गड़बड़ी किये जाने की पुष्टि हुई थी. इतना ही नहीं उस मामले में आरोपी दुकानदारों को सस्पेंड भी किया गया था, लेकिन कुछ दिनों में जमशेदपुर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने उनका निलंबन रद्द कर दुकान बहाल कर दिया था.
केरोसिन वितरण नहीं करने वाले हॉकर भोला साव पर कार्रवाई की अनुशंसा रिपोर्ट पर उसे सस्पेंड किया गया.
अशोक कु सिंह, एमओ, साकची-गोलमुरी.
केरोसिन हॉकर ने गड़बड़ी की थी, लेकिन वह गरीब आदमी है, उसे मदद करने के लिए निलंबन वापस लिया गया है, छोड़िये, मामला समाप्त हो गया है.
बी तातमा, जमशेदपुर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, धालभूम.