उपस्थित थे
Advertisement
रघुवर को घेरने 24 को जुटेंगे कांग्रेसी
जमशेदपुर: 156 बस्तियों के मालिकाना हक के मुद्दे पर मुख्यमंत्री रघुवर दास को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता 24 को जमशेदपुर में जुटेंगे तथा आर-पार की लड़ाई की घोषणा करेंगे. यह जानकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां ने बुधवार को तिलक पुस्तकालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. श्री खां ने बताया […]
जमशेदपुर: 156 बस्तियों के मालिकाना हक के मुद्दे पर मुख्यमंत्री रघुवर दास को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता 24 को जमशेदपुर में जुटेंगे तथा आर-पार की लड़ाई की घोषणा करेंगे. यह जानकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां ने बुधवार को तिलक पुस्तकालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. श्री खां ने बताया कि मालिकाना हक को लेकर डीसी अॉफिस पर प्रदर्शन कर सांकेतिक विरोध किया जायेगा. इसके बाद चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की जायेगी.
24 के प्रदर्शन में पार्टी के झंडा-बैनर के अलावा ढोल-नगाड़ा, छऊ नृत्य, सिंगबाजा, भांगड़ा, भोजपुरी कीर्तन मंडली, ओड़िया कीर्तन मंडली, बंगाली संस्कृति, मिथिला संस्कृति का समायोजन रहेगा. आंदोलन का नेतृत्व झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी डॉ बीके हरि प्रसाद करेंगे. इसमें सुबोधकांत सहाय, डॉ अजय कुमार, राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचू, आलमगीर आलम, सरफराज अहमद, संजय पांडेय, बन्ना गुप्ता, दुलाल भुइयां समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल होंगे.
आंदोलन से पूर्व साकची आमबगान में उरी के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. इसके बाद आम बगान से डीसी अॉफिस पैदल मार्च किया जायेगा. वहां प्रदर्शन किया जायेगा.
बलदेव सिंह, दुलाल भुइयां, रामाश्रय प्रसाद, पीएन झा, संजय सिंह आजाद, अमरजीत नाथ मिश्रा, सुरेश मुखी, जितेंद्र सिंह, फिरोज खान, अरुण यादव समेत अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement