28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परसुडीह. बाजार समिति में व्यापारी से 6.5 लाख लूटे

जमशेदपुर: परसुडीह बाजार समिति में पिस्टल की नोक पर अपराधियों ने चावल-दाल व तेल के व्यापारी राहुल अग्रवाल से 6.50 लाख रुपये लूट लिये. घटना सोमवार की शाम सवा छह बजे की है. तीन बाइक पर सवार चार-पांच की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने व्यापारी को लूटने से पहले […]

जमशेदपुर: परसुडीह बाजार समिति में पिस्टल की नोक पर अपराधियों ने चावल-दाल व तेल के व्यापारी राहुल अग्रवाल से 6.50 लाख रुपये लूट लिये. घटना सोमवार की शाम सवा छह बजे की है. तीन बाइक पर सवार चार-पांच की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
अपराधियों ने व्यापारी को लूटने से पहले वहां कुछ दूरी पर खड़े चालक बदरी और खलासी राजेश को भी पिस्टल सटा रखी थी. कार में बैठे राहुल के पिता को अपराधियों ने टच तक नहीं किया. लूटने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये.
इसके बाद राहुल अपने पिता के साथ परसुडीह थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. सूचना पाकर सिटी एसपी प्रशांत आनंद, डीएसपी बिमल कुमार, परसुडीह, बागबेड़ा व जुगसलाई पुलिस ने पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस घटना के चश्मदीद गवाह बदरी से मामले के बारे में पूछताछ कर रही है. सिटी एसपी ने अपराधियों के भागने वाले रास्ते में जाकर छानबीन की. कुछ सुराग ढुढ़ने का प्रयास किया. देर रात थाना में राहुल अग्रवाल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है. इधर, परसुडीह थाना में घटना की जानकारी पाकर जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के मोहन लाल अग्रवाल भी पहुंच गये थे.
मुंह में रुमाल बांधे युवक आये और सटा दी पिस्टल
जुगसलाई रामटेकरी रोड निवासी प्रभुदयाल अग्रवाल के बेटे राहुल अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को रोजाना की तरह वह सुबह में मंडी आये थे. घर से वह तीन लाख रुपये (हजार के नोट के तीन बंडल) बैंक में जमा करने के लिए साथ में लाये थे. मंडी आने के बाद व्यस्तता इतनी बढ़ गयी कि वह बैंक में तीन लाख जमा नहीं कर पाये. इसके अलावा दिनभर में काउंटर सेल साढ़े तीन लाख रुपये हुआ. सभी रुपये को एक बैग में रखा था. उनके पिताजी गद्दी के सामने खड़ी कार (जेएच05बीजे- 3264) पर जाकर बैठ गये. शाम छह बजकर 10 मिनट पर दुकान बंद करने से पहले उन्होंने रुपये का बैग काउंटर पर रखा. लाइट बंद करने की तैयारी में थे. इस बीच मुंह में रुमाल बांधे एक पतला दुबला युवक आया और पेट में पिस्टल सटा दिया. इसबीच दूसरा युवक आया. पिस्टल सटाये युवक ने दूसरे युवक को बैग उठाने को कहा और फिर धमकी देते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. पहले से तीन बाइक पर युवक बैठे हुए थे. उन्होंने बताया कि कुछ दूरी पर दो अन्य लोगों को भी अपराधियों ने पिस्टल सटा रखी थी.
कट-कट आवाज आयी, हम तो भगवान का नाम लेने लग गये : बदरी
घटना के चश्मदीद गवाह कीताडीह राजू बगान निवासी बदरी ने बताया कि वह ऑटो चलाता है और शाम साढ़े पांच बजे के लगभग ऑटो लेकर परसुडीह मंडी गया था. घटना स्थल से 30 कदम की दूरी पर खड़ा होकर खलासी राजेश (गाढ़ाबासा) के साथ बातचीत कर रहा था. अचानक देखा कि दो युवक आये और पिस्टल तान दी. उसने युवक से कारण पूछने का प्रयास किया, तो उसने पिस्टल का कोई सामान खींचा, कट-कट की आवाज आयी. उनकी बोलती बंद हो गयी और वह भगवान का नाम लेने लग गये. कुछ देरी बाद दोनों युवक आगे खड़ी बाइक पर सवार होकर भाग गये.
पूर्व में भी हो चुकी हैं लूट की घटनाएं
परसुडीह बाजार समिति में व्यापारियों से पूर्व में भी लूट की घटना हो चुकी है. पिछले वर्ष परसुडीह बाजार मंडी से निकल कर जा रहे व्यक्ति से पिस्टल की नोक पर चारखंभा के पास रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
शाम पांच बजे से हो रही थी रेकी
पुलिस सूत्रो व वहां मौजूद कुछ चालकों की बातों पर गौर किया जाये, तो शाम पांच बजे के बाद से दो बाइक पर चार युवकों को परसुडीह बाजार समिति के मेन गेट से घुसते देखा था. इसके अलावा जिस व्यापारी से लूट की घटना हुई. इस व्यापारी की दुकान के आस-पास भी देखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें