गीतांजलि एक्सप्रेस के चक्रधरपुर पहुंचने पर उन्होंने रेल थाने में पर्स चोरी का मामला दर्ज कराया है. वे गीतांजलि से वर्धा से चक्रधरपुर आ रही थीं. चक्रधरपुर से उन्हें सड़क मार्ग के जरिये रांची जाना था. इसी दौरान रायगढ़ से राउरकेला के बीच सीट से पर्स चोरी हो गया. चोरी की जानकारी टीटीइ को दी गयी. ट्रेन में ही स्कॉर्ट पार्टी को पर्स चोरी होने का मामला दर्ज कराया.
ट्रेन के चक्रधरपुर पहुंचने पर रेल थाना में एक कॉपी सौंपी गयी. जीआरपी चक्रधरपुर ने कहा कि चोरी के मामले में राउरकेला जीआरपी को सूचित किया जायेगा.