जमशेदपुर. हल्दीपोखर स्थित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल (एनएसपीएस) का छात्र मारुति वैन की चपेट में आकर घायल हो गया. उसे टीएमएच के न्यूरो सर्जरी विभाग में भरती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक अजय चंद्र मंडल का पुत्र चेतन मंडल (11) स्कूल से निकल कर ऑटो में बैठा. ऑटो वाले ने एक और बच्चे को […]
जमशेदपुर. हल्दीपोखर स्थित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल (एनएसपीएस) का छात्र मारुति वैन की चपेट में आकर घायल हो गया. उसे टीएमएच के न्यूरो सर्जरी विभाग में भरती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक अजय चंद्र मंडल का पुत्र चेतन मंडल (11) स्कूल से निकल कर ऑटो में बैठा. ऑटो वाले ने एक और बच्चे को बुलाने के लिए चेतन मंडल को स्कूल भेजा. स्कूल से लौटने के क्रम में चेतन स्कूल वैन की चपेट में आ गया. उसके सिर में गंभीर चोट आयी है. तत्काल स्कूल प्रबंधन और वैन चालक ने उसे टीएमएच में भरती कराया. उसके कान से खून रिस रहा है जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर उसकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं.
इलाज के लिए अभिभावक संघ सक्रिय
अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार इलाज की राशि दिलाने के लिए टीएमएच पहुंचे. उन्होंने अभिभावकों के साथ वार्ता करायी, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन और वैन चालक ने तत्काल इलाज की राशि जमा करायी. लेकिन बच्चे को बचाने के लिए काफी खर्च होने जा रहा है, जिस कारण उन लोगों को पैसे की जरूरत है. इस जरूरत को पूरा करने के लिए संघ की ओर से फिर से दबाव बनाया जा रहा है.