30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को यूनियन: मीटिंग में महामंत्री को कमेटी मेंबरों ने सवालों से घेरा, दी चेतावनी बोनस-ग्रेड अच्छा नहीं, तो करेंगे घेराव

जमशेदपुर : कर्मचारियों के बोनस को लेकर सोमवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग हंगामेदार रही. यूनियन ऑफिस के लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल हॉल में आयोजित मीटिंग में कमेटी मेंबरों ने 20 प्रतिशत बोनस, वाहन पास नहीं दिलाने, यूनियन की सहमति बिना कंपनी में शिफ्ट में बदलाव जैसे सवालों से महामंत्री प्रकाश कुमार को […]

जमशेदपुर : कर्मचारियों के बोनस को लेकर सोमवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग हंगामेदार रही. यूनियन ऑफिस के लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल हॉल में आयोजित मीटिंग में कमेटी मेंबरों ने 20 प्रतिशत बोनस, वाहन पास नहीं दिलाने, यूनियन की सहमति बिना कंपनी में शिफ्ट में बदलाव जैसे सवालों से महामंत्री प्रकाश कुमार को घेरा. अच्छा बोनस व ग्रेड नहीं होने पर जहां इस्तीफा देने की मांग की, वहीं कुछ मेंबरों ने यूनियन और जनरल ऑफिस घेरने तक की चेतावनी दी. सुबह 10 बजे शुरू हुई मीटिंग में चार बार हंगामे की स्थिति पैदा हुई.
करीब दोपहर 1 बजे हंगामे के बीच ही मीटिंग समाप्त हुई. हालांकि मीटिंग के अंत में बाइ सिक्स कर्मी भूपेंद की बस हादसे की मौत पर दो मिनट का मौन रखा गया. धन्यवाद ज्ञापन संतोख सिंह ने किया.
सवालों से घिरे रहे महामंत्री : महामंत्री प्रकाश कुमार मीटिंग के दौरान कमेटी मेंबरों के सवालों से घिरे रहे. महामंत्री के बचाव में कोई भी पदाधिकारी सामने नहीं आया. कुछ पदाधिकारी सवाल का जवाब देने का महामंत्री पर दबाव बनाते दिखे.
तोते व चंद्रभान समर्थक एकजुट दिखे : कमेटी मीटिंग के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और चंद्रभान सिंह के समर्थन एकजुट दिखे. बीच- बीच में अध्यक्ष समर्थक कमेटी मेंबर भी सवाल दागते रहे. सभी सवालों का महामंत्री जवाब टालते रहे और इस संबंध में प्रबंधन से बात करने का आश्वासन देते रहे लेकिन कमेटी मेंबर उनके एेसे जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे.
3500 कर्मचारियों के हित की बात हो चाहिये. गलत नहीं बेहतर होगा. कर्मचारियों को बेहतर दिलाना यूनियन की प्राथमिकता है. कमेटी मेंबर, कर्मचारियों को सम्मान दिलायेंगे.
प्रकाश कुमार, महामंत्री
ऑफिस बियररों की सहमति से ही इस बार बोनस पर हस्ताक्षर होगा. अापसी बिखराव से मेंबरों ने अपना हक खोया है. पहले जो हुआ अब नहीं होगा.
गुरमीत सिंह तोते, कार्यकारी अध्यक्ष
टाटा स्टील के फॉर्मूला को यूनियन ने नकार दिया है. कमिंस, टेल्कॉन की तर्ज पर बोनस देने की मांग रखी है. टारगेट कर्मचारियों ने पूरा किया है. मुनाफा मिलना चाहिये.
नवीन कुमार, सहायक सचिव
वर्तमान फॉर्मूला के आधार पर साढ़े 14 से 15 प्रतिशत ही बोनस बन रहा है. हकीकत को रखने की जरूरत है. कमेटी मेंबर के रिक्त पदों को लोकतांत्रिक तरीके से भरा जाये. –
प्रकाश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें