दोपहर पौने दो बजे यूनियन के कुछ नेताओं के साथ पहुंचे अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने हड़ताली कर्मचारियों को हड़ताल समाप्त करने को कहा. उन्होंने कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से विचार किये जाने की बात कहीं,लेकिन कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त करने से इनकार कर दिया.
Advertisement
टीएसपीडीएल : ठेकाकर्मियों से मिले यूनियन अध्यक्ष
जमशेदपुर : स्थायीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल) गेट के समीप पिछले दस दिनों से हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से शनिवार को मान्यता प्राप्त यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष सह यूनियन के पदाधिकारी दिनेश ने अलग- अलग मुलाकात की. दोपहर पौने दो बजे यूनियन के कुछ […]
जमशेदपुर : स्थायीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल) गेट के समीप पिछले दस दिनों से हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से शनिवार को मान्यता प्राप्त यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष सह यूनियन के पदाधिकारी दिनेश ने अलग- अलग मुलाकात की.
एसडीओ से मिलेंगे ठेकाकर्मी सोमवार को हड़ताली कर्मचारी एसडीओ से मिलकर पूरी स्थिति से उन्हें अवगत करायेंगे.
प्रबंधन की भाषा नहीं बोले राकेश्वर : आनंद बिहारी
हड़ताली कर्मचारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दूबे ने कहा कि अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय को कर्मचारियों के नियोजन की मांग प्रबंधन से करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत एक तरफ कर्मचारियों वे मिले और दूसरी गेट से बाहरी मजदूरों को कंपनी में प्रवेश कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement