वह कुछ बोल नहीं पा रहा था. पूजा कमेटी के लोगों ने बताया कि रोबिन गांगुली अपने छोटे भाई रंजन गांगुली को ही डूबने से बचाने के लिए नदी में उतरा था. उसने भाई को तो डूबने से तो बचा लिया, लेकिन खुद नदी की उफनती लहरों में गुम हो गया. पूजा कमेटी के लोगों ने रोबिन को डूबते देख उसे बचाने का प्रयास भी किया,लेकिन नदी का प्रचंड बहाव देख कोई पानी में उतरने की हिम्मत नहीं कर सका. रोबिन के भाई रंजन ने बताया कि वह वोल्टास बिल्डिंग में एसी मरम्मत का काम करता है. रोबिन की कुछ ही वर्ष पूर्व शादी हुई थी. रोबिन का दो माह का एक बेटा है. घटना के संबंध में रोबिन के परिजनों को भी सूचना दे दी गयी, जिसके बाद घर पर मातम छा गया. घटना की जानकारी मिलने पर बिरसानगर बस्ती के कई लोगों ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली.
Advertisement
छोटे भाई को बचा लिया खुद लहरों में हुआ गुम
जमशेदपुर : नदी में डूब रहे छोटे भाई को बचाने के चक्कर में घर का चिराग रोबिन गांगुली उर्फ हीरा गांगुली नदी में डूब गया. रोबिन पर ही पूरे घर की जिम्मेवारी थी. घर का बड़ा बेटा होने के कारण परिवार के सभी लोगों की देख-रेख वही करता था. भाई के नदी में डूबने की […]
जमशेदपुर : नदी में डूब रहे छोटे भाई को बचाने के चक्कर में घर का चिराग रोबिन गांगुली उर्फ हीरा गांगुली नदी में डूब गया. रोबिन पर ही पूरे घर की जिम्मेवारी थी. घर का बड़ा बेटा होने के कारण परिवार के सभी लोगों की देख-रेख वही करता था. भाई के नदी में डूबने की सूचना मिलने के बाद छोटा भाई रंजन की रुलाई थम नहीं रही.
बिजली मिस्त्री था अमित थापा : अमित कुमार थापा उर्फ विक्की थापा के मामा ने बताया कि उसके तीन भाई हैं. वह भाइयों में सबसे छोटा था. सबसे छोटा होने के कारण वह घर का सबसे लाड़ला भी था. वर्तमान में विक्की विजया गार्डेन में बिजली मिस्त्री का काम करता था. उसके परिजनों को अभी घटना की जानकारी नहीं दी गयी है. हालांकि उसके दोनों भाइयों का घटना की जानकारी मिलने के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है.
तीन घंटे तक नहीं आये गोताखोर : घटना की जानकारी मिलने के बाद जेवीएम बारीडीह के मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह और कांग्रेस के जिला सचिव बबलू झा ने प्रशासन को गोताखोर बुलाने के लिए कई बार सूचना दी, लेकिन घटना के तीन घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं हुई. सिदगोड़ा पुलिस द्वारा गोताखोरों को सूचना भी नहीं दी गयी. काफी देर होने के बाद सिदगोड़ा थाना प्रभारी राजदेव सिंह मौके पर पहुंचे तथा परिजनों से बात की. उन्होंने बताया कि रात में कोई गोताखोर पानी में नहीं उतरता है. प्रशासन की ओर से शनिवार को गोताखोर को बुलाया जायेगा.
शोक में डूबी पूजा कमेटी : कमेटी के दो युवकों के पानी में बह जाने की खबर से पूजा कमेटी के सभी सदस्य शोकाकुल हैं. मूर्ति विसर्जन के बाद कमेटी के सभी सदस्य दुखी होकर नदी घाट पर ही बैठे आंसू बहाते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement