21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा रेल ट्रैक पानी में डूबा, कई ट्रेनें रद्द

जमशेदपुर : तेज बारिश के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-टिकियापाड़ा रेल ट्रैक पानी में डूब गया. इस वजह से हावड़ा-मुंबई रूट की ट्रेनें विलंब से खुलीं. हावड़ा से खुलने वाली कई ट्रेनें पांच घंटे से ज्यादा विलंब से रवाना हुईं. मंगलवार की रात को खुलने वाली हावड़ा-मुंबई मार्ग की ट्रेनों को री-शिड्यूल किया गया. […]

जमशेदपुर : तेज बारिश के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-टिकियापाड़ा रेल ट्रैक पानी में डूब गया. इस वजह से हावड़ा-मुंबई रूट की ट्रेनें विलंब से खुलीं. हावड़ा से खुलने वाली कई ट्रेनें पांच घंटे से ज्यादा विलंब से रवाना हुईं. मंगलवार की रात को खुलने वाली हावड़ा-मुंबई मार्ग की ट्रेनों को री-शिड्यूल किया गया.

हावड़ा रेल ट्रैक पानी में…
वहीं, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 9.50 की बजाय शाम करीब 7.30 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची. इसे टाटानगर से टर्मिनेट कर वापस हावड़ा भेजा गया. इस्पात एक्सप्रेस और हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस भी करीब छह घंटे विलंब से टाटानगर स्टेशन पहुंची. बताया जाता है कि हावड़ा व खड़गपुर में अधिकांश रेलवे लाइन और यार्ड पानी में डूब गया है. हावड़ा स्टेशन से खुलने वाली कई ट्रेनों को संतरागांछी रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया. प्लेटफार्म और यार्ड में पानी भरने और मालगाड़ियों से लाइन जाम होने से रेल परिचालन प्रभावित हो गया है.
सीकेपी के रेलवे लाइन की निगरानी के लिए टीम बनी : चक्रधरपुर रेल मंडल के निचले इलाकों में रेलवे लाइन की निगरानी के लिए टीम का गठन कर भेज दिया गया है. टीम को रेलवे लाइन की स्थिति देख कर रिपोर्ट देने का आदेश भी दिया गया है, ताकि परिचालन के दौरान कोई दिक्कतें नहीं हो.
ये ट्रेनें हुईं री-शिड्यूल
12813 हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस शाम 5.30 बजे की जगह शाम 6 बजे संतरागांछी स्टेशन से खुली.
12130 हावड़ा-पुणे आजादहिंद एक्सप्रेस मंगलवार की रात 9.50 की बजाय बुधवार की सुबह 5.30 बजे हावड़ा स्टेशन से खुली.
12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस मंगलवार की रात 11.55 की बजाय बुधवार की सुबह 6 बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना हुई.
12810 हावड़ा-मुंबई मेल रात 8.15 की जगह रात 9 बजे संतरागांछी स्टेशन से खुली .
12906 हावड़ा-पोरबंदर -ओखा एक्सप्रेस रात 10.50 की जगह रात 11 बजे संतरागांछी स्टेशन से खुली.
18615 हावड़ा- हटिया एक्सप्रेस रात 10.10 की जगह रात 12.30 बजे हावड़ा स्टेशन से खुली.
रेलवे के अंडरब्रिज में भरा पानी, बढ़ी परेशानी : चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनी-महालीमोरुप के बीच पड़ने वाले सभी मानवरहित फाटकों को बंद कर दिया है. उसके स्थान पर अंडर ब्रिज व एलएचएस की सुविधा प्रदान की गयी है. सीनी व महालीमोरुप सहित सभी अंडर ब्रिज में शुरुआती बरसात से ही जल जमाव हो रहा है. अंडर ब्रिज की गहराई अधिक है, इस कारण बारिश के बाद आसपास के खेतों का पानी अंडर ब्रिज में जमा हो गया है. इससे आवागमन मुश्किल हो रहा है.
साढ़े चार घंटे ठप रहा रेल परिचालन : चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़बिल-बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन के बीच ओएचई फेल होने से बड़बिल-टाटा (58104) पैसेंजर ट्रेन ढाई घंटें विलंब से चली. सोमवार रात 2.40 बजे से सुबह 7.45 बजे तक बड़बिल-बड़ाजामदा रेलखंड में रेल गाड़ियों का परिचालन बाधित रहा. करीब साढ़े चार घंटे तक पेड़ हटाने और ओएचइ दुरुस्त करने का काम किया गया. इसके बाद बड़बिल-टाटा पैसेंजर व मालगाड़ियों का परिचालन कराया गया. बताया जाता है कि बड़बिल के समीप डाउन होम सिग्नल पर पेड़ गिर गया. इससे ओएचइ फेल हो गया और क्षतिग्रस्त होकर तार ट्रैक पर फैल गया था. जिससे बड़बिल-टाटा पैसेंजर ट्रेन को ढाई घंटे देर से प्रस्थान कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें