सी फॉर्म का इस्तेमाल इंटर स्टेट खरीद-फराेख्त के लिए हाेता है. इंटर स्टेट खरीदारी दाे प्रकार से हाेती है, एक रियायती दर पर आैर दूसरी पूरी. रियायती दरवालाें काे खरीदारी के बाद टैक्स रिटर्न के लिए सी फॉर्म भरना हाेता है, जबकि एफ फर्म काे स्टॉक ट्रांसफर किये जाने के स्थिति में भरा जाता है. हर तिमाही सी फार्म का डिटेल वाणिज्य कर विभाग में जमा कराने का प्रावधान है.
Advertisement
सी फॉर्म जमा नहीं करने वाले 140 को नोटिस
जमशेदपुर. वाणिज्य कर विभाग ने सी आैर एफ फॉर्म देर से जमा करनेवाले 140 से अधिक व्यवसायियाें काे डिमांड नाेटिस ब्याज के साथ जारी किया है. वाणिज्य कर विभाग के आदित्यपुर सर्किल से सबसे अधिक नाेटिस जारी किये गये हैं. डिमांड नाेटिस में पेनाल्टी आैर ब्याज जाेड़ने के बाद यह राशि करीब 50 कराेड़ काे […]
जमशेदपुर. वाणिज्य कर विभाग ने सी आैर एफ फॉर्म देर से जमा करनेवाले 140 से अधिक व्यवसायियाें काे डिमांड नाेटिस ब्याज के साथ जारी किया है. वाणिज्य कर विभाग के आदित्यपुर सर्किल से सबसे अधिक नाेटिस जारी किये गये हैं. डिमांड नाेटिस में पेनाल्टी आैर ब्याज जाेड़ने के बाद यह राशि करीब 50 कराेड़ काे पार कर जायेगी. आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा आैर चांडिल के व्यवसायियाें में नाेटिस मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.
विभागीय सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार करीब 600-700 व्यवसायियाें काे नाेटिस जारी किया गया था. नाेटिस मिलने के बाद काफी लाेगाें ने सी फार्म जमा करा दिया. ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ विभाग कार्रवाई करने की तैयारी में है. सी फॉर्म डिमांड नाेटिस वैसे व्यवसायियाें जारी किया गया है, जिनका काराेबार पांच लाख से अधिक का है.
काफी व्यवसायियाें काे सी फार्म के लिए नाेटिस जारी किया गया था. इनमें से जाे टर्नअप नहीं हुए, उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गयी है. पेनाल्टी तय टैक्स के अनुरुप लगायी जा रही है. व्यवसायियाें काे समय रहते विभागीय प्रक्रिया काे पूरा करना चाहिए.
आरपी वर्णवाल, उपायुक्त, आदित्यपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement