Advertisement
शराब माफिया बबलू समेत दो धराये
जमशेदपुर. अाबकारी विभाग ने मंगलवार को सीतारामडेरा उरांव बस्ती समेत शहर में एक दर्जन इलाकों में अौचक छापेमारी की. सीतारामडेरा उरांव बस्ती से शराब माफिया बबलू कोया, बारीडीह मोची बस्ती से शराब कारोबारी बबलू रविदास को गिरफ्तार किया गया है. घंटों चली छापेमारी में 500 लीटर महुआ शराब, 6 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. […]
जमशेदपुर. अाबकारी विभाग ने मंगलवार को सीतारामडेरा उरांव बस्ती समेत शहर में एक दर्जन इलाकों में अौचक छापेमारी की. सीतारामडेरा उरांव बस्ती से शराब माफिया बबलू कोया, बारीडीह मोची बस्ती से शराब कारोबारी बबलू रविदास को गिरफ्तार किया गया है. घंटों चली छापेमारी में 500 लीटर महुआ शराब, 6 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. इस क्रम में शहर के एक दर्जन इलाकों में अौचक छापेमारी में शराब पीते 19 लोग धरे गये. उन्हें जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया. बबलू कोया अौर बबलू रविदास को जेल भेज दिया गया है.
बारीडीह मोची बस्ती में हुआ विरोध. अाबकारी विभाग की छापेमारी के दौरान बारीडीह मोची बस्ती में अबकारी पुलिस पदाधिकारी टीम के गाड़ियों पर पथराव किया गया, यह घटना उस वक्त हुई जब अबकारी की टीम छापेमारी कर लौट रही थी. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
स्लैग रोड में 6 लीटर विदेशी शराब मिली. भुइयांडीह स्लैग रोड में एक दुकान में छापेमारी करने से 6 लीटर विदेशी बरामद की गयी. दुकान में अवैध रूप से विदेशी शराब बिक रही था.
छापेमारी में शामिल. अाबकारी इंस्पेक्टर क्षितिज विजय मिंज, राणा मोतीलाल सिंह, त्रिपुरारी कुमार, उमेश झा, मुक्ति प्रकाश, अभिषेक आनंद, रविरंजन, राजीव रंजन, कुमार महेंद्र देवगम, पुलिस व क्यूआरटी की टीम.
डीसी के आदेश पर हुई कार्रवाई
कुम्हार पाड़ा में बीते दिनों शराब को लेकर झगड़ हुआ था. डीसी ने गंभीरता से लिया. फिर अवैध शराब के खिलाफ अौचक कार्रवाई का आदेश दिये थे. केवल कुम्हार पाड़ा में हुए छापेमारी में 60 लीटर महुआ शराब बरामद हुई.
कहां-कहां हुई छापेमारी
मानगो, उलीडीह, सीतारामडेरा, सीतारामडेरा उरांव बस्ती, बारीडीह मोची बस्ती, भालुबासा, सिदगोड़ा, कुम्हार पाड़ा इलाके में अाबकारी की टीम ने अौचक छापेमारी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement