Advertisement
ट्रांसफॉर्मर उड़ा, सब स्टेशन में तालाबंदी
जमशेदपुर: मानगो दाईगुट्टू ड्राम फैक्ट्ररी की समीप 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर रविवार देर रात ओवर लोड के कारण उड़ गया. इस वजह से 221 घरों में बिजली कटी रही. हालांकि सोमवार रात 11 बजे संबंधित इलाके में बिजली बहाल कर दी गयी. जबकि इससे पहले दोपहर, शाम अौर पुन: रात में आक्रोशित लोगों ने कुंवर […]
जमशेदपुर: मानगो दाईगुट्टू ड्राम फैक्ट्ररी की समीप 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर रविवार देर रात ओवर लोड के कारण उड़ गया. इस वजह से 221 घरों में बिजली कटी रही. हालांकि सोमवार रात 11 बजे संबंधित इलाके में बिजली बहाल कर दी गयी. जबकि इससे पहले दोपहर, शाम अौर पुन: रात में आक्रोशित लोगों ने कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन में हंगामा किया और तालेबंदी की.
इसके कारण मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में करीब चार घंटे तक िबजली प्रभावित रही. वहीं शाम चार बजे अौर रात आठ बजे ट्रांसफॉर्मर बदलने के बिजली विभाग के टीम को रोकर घंटों विरोध प्रकट किया. घटना की जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस सुरक्षा में रात में ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम पूरा किया गया. इधर, देर रात तालाबंदी करने व ट्रांसफॉर्मर का काम रोकने वाले लोगों के खिलाफ बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में थे.
एक दिन में ट्रांसफॉर्मर बदला गया. ओवर लोड के कारण उड़े ट्रांसफॉर्मर के संबंध में मानगो विद्युत एसडीओ नवीन कुमार सिंह ने बताया कि 24 घंटे के अंदर बदला गया, इसके बावजूद लोगों ने कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन में तालेबंदी की, ट्रांसफॉर्मर लगाने से घंटों तक रोका गया, फिर पुलिस अभिरक्षा में इसे लगाया गया. इस घटना को बिजली विभाग ने गंभीरता से लिया है.
कुंवर बस्ती में तालाबंदी करने अौर दाईगुट्टू ड्राम फैक्ट्री के समीप ट्रांसफॉर्मर बदलने से रोकने वाले युवकों की पहचान की जा रही है. थाने में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
नवीन कुमार सिंह, विद्युत एसडीओ, मानगो सब डिवीजन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement