Advertisement
चार तल्ले से मरीज ने लगायी छलांग, मौत
एमजीएम. अपने बेड के सामने वाली खिड़की से कूदा, जिसमें कोई रॉड या जाली नहीं है जमशेदपुर : रविवार देर रात को एमजीएम अस्पताल के चौथी मंजिल से अशोक पात्रो (28) ने छलांग लगा कर जान दे दी. वह शुक्रवार की रात को छाती और खांसी की परेशानी को लेकर मेडिकल वार्ड के बेड नंबर […]
एमजीएम. अपने बेड के सामने वाली खिड़की से कूदा, जिसमें कोई रॉड या जाली नहीं है
जमशेदपुर : रविवार देर रात को एमजीएम अस्पताल के चौथी मंजिल से अशोक पात्रो (28) ने छलांग लगा कर जान दे दी. वह शुक्रवार की रात को छाती और खांसी की परेशानी को लेकर मेडिकल वार्ड के बेड नंबर 80 पर भर्ती हुआ था. उसने अपने बेड के सामने वाली खिड़की से ही छलांग लगायी.
अशोक पात्रो छोटा गोविंदपुर का रहने वाला था. वह पेंटिंग का काम करता था. घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उसे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में मृतक की मां सरला पात्रो ने बताया कि शुक्रवार की रात को अचानक छाती में दर्द के बाद रात करीब एक बजे उसे भर्ती कराया गया था. वह मेडिकल वार्ड में पिछले दो दिनों से भर्ती है. सरला ने बताया कि उसके बेड के पीछे खिड़की थी. खिड़की में कोई रॉड या जाली नहीं है. रविवार की रात को वह उसे खाना खिलाने के बाद पानी लाने के लिए गई थी. इसी बीच मरीजों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद जानकारी मिली कि अशोक पात्रो ने ही छलांग लगा दी है.
उसकी मां ने बताया कि पूर्व में उसे एक बार टीबी हो चुका है. बीमारी को लेकर वह परेशान रहता था. लेकिन उसने कभी नहीं सोचा था कि उसका बेटा ऐसा भी कदम उठायेगा. घटना के बाद शव को पुलिस ने एमजीएम अस्पताल के शीत गृह में रख दिया है.
नहीं जागा अस्पताल प्रबंधन. एमजीएम अस्पताल भवन से मरीज के कूदने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी मेडिकल वार्ड और ऑर्थोपेडिक वार्ड से मरीज ने कूद कर जान देने का प्रयास किया है. इस दौरान मरीज की जान भी गई है. घटना होने के बाद भी अब तक ऊपरी तल्ले के वार्ड की खिड़की में जाली या रॉड नहीं लगाया गया है.
कब कब हुई घटना
– 23 मार्च 2008 : एमजीएम अस्पताल में भर्ती काशीडीह निवासी देबू राय ने मेडिसीन विभाग के चौथे तल्ले से कूदकर जान दे दी – 2 अप्रैल 2012 : एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग में भर्ती राजा राव (22) ने तीन तल्ले से छलांग लगा कर आत्महत्या की थी – 10 जनवरी 2012 : एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग में भर्ती बागबेड़ा स्थित गांधीनगर निवासी राम कुमार मंडल ने चौथे तल्ले से छलांग लगायी थी. इमरजेंसी विभाग में भर्ती करा उसकी जान बचायी गयी थी- 9 फरवरी 2015 : बागबेड़ा बाबाकुटी निवासी सुबोध साहू ने एमजीएम अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूद कर जान दे दी थी – 5 फरवरी 2016 : एमजीएम अस्पताल के मेडिकल वार्ड में इलाजरत रुबनी सबर ने तीन तल्ले से कूद कर जान दे दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement