17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70.91 एकड़ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण

जमशेदपुर: डीसी के आदेश पर भी जिले में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पूरे जिले में लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम अंतर्गत 268 मामले (लगभग 70. 917 एकड़ जमीन) विभिन्न अंचलों में दर्ज किये गये हैं. जमशेदपुर अंचल में सबसे ज्यादा 210 मामले (सरकारी जमीन पर) दर्ज हैं. इस अंचल […]

जमशेदपुर: डीसी के आदेश पर भी जिले में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पूरे जिले में लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम अंतर्गत 268 मामले (लगभग 70. 917 एकड़ जमीन) विभिन्न अंचलों में दर्ज किये गये हैं.

जमशेदपुर अंचल में सबसे ज्यादा 210 मामले (सरकारी जमीन पर) दर्ज हैं. इस अंचल में 210 लोगों ने 9. 870 एकड़ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है. मुसाबनी में 38, पटमदा में 14 और पोटका अंचल में चार लोगों के खिलाफ सरकारी जमीन अतिक्रमण के मामला दर्ज किये गये हैं.

चार अंचलों में अतिक्रमण नहीं
जिले के चार अंचल ( डुमरिया, धालभूमगढ़, चाकुलिया व बोड़ाम ) ऐसे हैं, जहां सरकारी जमीन अतिक्रमण किये जाने का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है.

चालू वित्तीय वर्ष में दायर हुए 144 मामले

चालू वित्तीय वर्ष में पूरे जिले में सरकारी जमीन अतिक्रमण किये जाने के 144 मामले दर्ज किये गये. सबसे ज्यादा 91 मामले जमशेदपुर अंचल में दर्ज हुआ.

सीओ ने एसडीओ को सौंपी अतिक्रमणकारियों की सूची
राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षण एवं अमीन की रिपोर्ट पर जमशेदपुर अंचल में अतिक्रमण किये जाने की सूचना एसडीओ को दी गयी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि टेल्को थाना क्षेत्र में खाता नंबर 121, प्लांट नंबर 183 पर जीएन उपाध्याय, जमाल अख्तर, गोविंदपुर थाना क्षेत्र में वार्ड संख्या 12, प्लांट संख्या 4165 एवं मौजा हुरलुंग में खाता नंबर 426, प्लांट नंबर 396 पर सामत्रो कुमार, ललेंद्रर सिंह मुंडा द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें