जमशेदपुर: टाटा स्टील के एसोसिएट्स कल्चर में कार्यरत एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को एचआरए (हायर रिस्पांसिबिलिटी एलाउंस) नहीं मिलेगा. मैनेजमेंट ने कहा है कि अप्रैल 2013 को हुए समझौता में इस बात का साफ तौर पर उल्लेख है.
इनके ग्रोथ को लेकर एक समझौता होने जा रहा है, जिसका मिनट्स बनकर तैयार है, जिसे लेकर एक या दो बैठक होगी, जिस पर पूरी तरह मुहर लग जायेगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, टाटा स्टील के एसोसिएट्स कल्चर के विभागों में कार्यरत एनएस 1 ग्रेड के कर्मचारियों को सीधे एनएस 3 में प्रोमोशन दे दिया जायेगा. इनको कुछ पैसे का लाभ तो होगा, लेकिन जूनियर एसोसिएट्स के समकक्ष काम करने वाले एनएस 1 से एनएस 3 ग्रेड के कर्मचारियों को अब तक आर 13 के स्लैब वाला लाभ मिलता था, जो घटकर सीधे आर-1 से आर-8 के बराबर आ जायेगा.
इसी तरह एनएस 4 से एनएस 6 ग्रेड को आर-9 से आर 11 के समकक्ष के स्लैब में रखा जायेगा, जिससे उन लोगों को काफी नुकसान होगा. अब तक एनएस 1 से एनएस 3 ग्रेड के कर्मचारी जूनियर एसोसिएट्स, एनएस 4 से एनएस 6 ग्रेड के कर्मचारी एसोसिएट्स और एनएस 7 या उससे ऊपर सीनियर एसोसिएट्स का एक्टिंग करते हैं. लेकिन इस नये समझौता से सीधे तौर पर चार से पांच ग्रेड का नुकसान कर्मचारियों को होने जा रहा है. हालांकि, इस बारे में ना मैनेजमेंट और ना ही यूनियन कुछ बोलने के लिए तैयार हैं.