30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिष्टुपुर बैंक ऑफ बड़ौदा में थे कार्यरत, हादसे में बैंक मैनेजर सहित चार ने दम तोड़ा

बोकारो/जमशेदपुर: चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालापाथर गांव के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ पर शनिवार की दोपहर 11 बजे एक कार (जेएच11एल-0348 ) व बस (जेएच10पी-7011) में जबरस्त टक्कर हुई. इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गये. कार में सवार बैंक ऑफ बड़ौदा जमशेदपुर में कार्यरत मैनेजर ओमप्रकाश लाला (32 वर्ष), उनकी पत्नी मनीषा […]

बोकारो/जमशेदपुर: चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालापाथर गांव के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ पर शनिवार की दोपहर 11 बजे एक कार (जेएच11एल-0348 ) व बस (जेएच10पी-7011) में जबरस्त टक्कर हुई. इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गये. कार में सवार बैंक ऑफ बड़ौदा जमशेदपुर में कार्यरत मैनेजर ओमप्रकाश लाला (32 वर्ष), उनकी पत्नी मनीषा देवी (28 वर्ष), डेढ़ वर्षीय पुत्री मुनमुन उर्फ लवन्या और बहन रूबी कुमारी (16) की मौत हो गयी. मृतक बैंक मैनेजर का पैतृक आवास महुदा के तेलमच्चो ग्राम में है. घटना के समय वह पत्नी, पुत्री व बहन के साथ जमशेदपुर से गांव जा रहे थे.

मैनेजर की पत्नी मनीषा देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मैनेजर व उनकी डेढ़ वर्षीय पुत्री की मौत् बोकारो जेनरल अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी. जबकि 16 वर्षीय बहन रूबी कुमारी को गंभीर स्थिति में बीजीएच में भरती कराया गया, लेकिन रात लगभग साढ़े सात बजे वह भी जिंदगी की जंग हार गयी. गमगीन माहौल में तेलमच्चो में ओमप्रकाश, उनकी पत्नी व बच्ची का अंतिम संस्कार शनिवार की शाम कर दिया गया, जबकि रूबी का पोस्टमार्टम नहीं हो पाने के कारण रविवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा.

गांव से पांच किलोमीटर पहले हुई घटना. जमशेदपुर से गांव के लिए चले मैनेजर ओमप्रकाश लाला ने 145 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर ली थी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह और पांच किलोमीटर की यात्रा पूरी नहीं कर सके. घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही चास मुफस्सिल थानेदार लक्ष्मीकांत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इससे पूर्व ही आस-पास के गांव के लोग व राहगीर कार में फंसे जख्मी लोगों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा. दुर्घटना के बाद कार में आगे बैठे मैनेजर व उनकी पत्नी जख्मी होकर डैस बोर्ड में ही फंस गये थे. पीछे बैठे मैनेजर की पुत्री व बहन भी जख्मी हो गये थे.
कैसे हुई घटना
पुलिस के अनुसार, यह घटना कार चालक द्वारा हड़बड़ी में ओवरटेक करने के कारण हुई है. सुपर फास्ट बस धनबाद से बोकारो जा रही थी. वहीं बैंक मैनेजर कार से तेलमच्चो स्थित घर जा रहे थे. कार व बस की गति काफी तेज थी. मैनेजर स्वयं कार चला रहे थे. कार चालक ने एक वाहन को ओवरटेक किया, लेकिन सामने से आ रही बस में उन्होंने टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद कार से चीख-पुकार सुन कर बस चालक फरार हो गया. बस पर सवार पैसेंजर व आस-पड़ोस के लोग जख्मी लोगों को कार से बाहर निकालने में लग गये. बस चालक ने कार को बचाने के प्रयास में बस को मोड़ कर सड़क के किनारे तक ले गया. इसके बाद भी वह कार को बचा नहीं सका.
जनवरी में आये थे जमशेदपुर
ओमप्रकाश वर्तमान में बैंक आफ बड़ौदा, बिष्टुपुर शाखा के रीजिनल बैक ऑफिस में ऑफिसर (पीओ) के पद पर कार्यरत थे. जनवरी 2016 में प्रमोशन प्राप्त करने के बाद उनको जमशेदपुर लाया गया था. इससे पूर्व वह क्लर्क के पद पर जामताड़ा में पदस्थापित थे. जमशेदपुर में पोस्टिंग होने के बाद वह प्रारंभ में सोनारी के डी रोड में रहते थे. लेकिन 25 जुलाई से वह सोनारी ईस्ट ले आउट मकान संख्या 503 में पी पात्रो के घर किराये में रहते थे. तीन दिन की छुट्टी होने के कारण वह शनिवार की सुबह करीब छह बजे अपनी कार से परिवार के साथ जमशेदपुर से अपने गांव जाने के लिए निकले थे. उनके सोनारी स्थित आवास पर ताला लगा था.
घर में एकमात्र कमाने वाले थे
मृतक ओमप्रकाश लाला के पिता सुनील कुमार लाला एलआइसी में अभिकर्ता रहे हैं. ओमप्रकाश उनके सबसे बड़े बेटे थे, और एकमात्र नौकरी करने वाले सदस्य थे. मृतक के दो छोटे-छोटे भाई हैं और रूबी सहित तीन बहनें. इसमें रूबी अविवाहित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें