ऐसे डेंजर जोन में बोर्ड लगा कर दुर्घटना से बचाव के उपाय करने काे कहा गया है. डीटीअो अौर ट्रैफिक डीएसपी को हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, अंडर एज ड्राइविंग, शराब पीकर गाड़ी चलाने की नियमित जांच करने का निर्देश दिया गया. साथ ही एडीएम स्तर से पेट्रोल पंप संचालकों को अादेश निर्गत कराने का निर्देश दिया कि बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहनों में पेट्रोल नहीं दें. उत्पाद विभाग को सभी लाइसेंसी शराब दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने तथा एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री नहीं हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
Advertisement
बिना हेलमेट के दोपहिया चालक को नहीं दें पेट्रोल
जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिला मुख्यालय सभागार में विधि-व्यवस्था एवं खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया अौर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं ट्रैफिक डीएसपी को वैसे ब्लैक स्पॉट जहां हमेशा सड़क दुर्घटनायें होती है, उसे चिह्नित करने का निर्देश दिया. ऐसे डेंजर […]
जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिला मुख्यालय सभागार में विधि-व्यवस्था एवं खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया अौर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं ट्रैफिक डीएसपी को वैसे ब्लैक स्पॉट जहां हमेशा सड़क दुर्घटनायें होती है, उसे चिह्नित करने का निर्देश दिया.
एसडीअो को आरबीआइ के नियमों का उल्लंघन कर चल रहे नॉन बैंकिंग कंपनियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जेल अधीक्षक को जेल में कैदियों का आधार कार्ड बना कर बायो मीट्रिक सिस्टम से मुलाकाती कराने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन को घाघीडीह जेल में महिला चिकित्सक प्रतिनियुक्त करने का निर्देश डीसी ने दिया है. बिजली विभाग को बिजली चोरी रोकने व कैंप लगा कर बिल जमा लेने का निर्देश दिया गया.
बैठक में उपस्थित थे : उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी प्रशांत आनंद, एसडीअो सूरज कुमार, प्रशिक्षु आइएएस अनन्य मित्तल, एडीसी सुनील कुमार, एडीएम सह एसअोआर बिंदेश्वरी तातमा, डीएसअो डीके तिवारी,डीटीअो संजय पीएम कुजूर, ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement