27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा में बीइइओ घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

चाईबासा : मंझारी के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नवल किशोर सिंह को निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह 9.40 बजे पांच हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. उन पर उकुमतकम स्कूल के सहायक शिक्षक देवकंद गौंड से शो-कॉज रद्द करने व वेतन वृद्धि के लिए घूस मांगने का आरोप है. निगरानी […]

चाईबासा : मंझारी के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नवल किशोर सिंह को निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह 9.40 बजे पांच हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. उन पर उकुमतकम स्कूल के सहायक शिक्षक देवकंद गौंड से शो-कॉज रद्द करने व वेतन वृद्धि के लिए घूस मांगने का आरोप है.
निगरानी विभाग की टीम ने डीसी कार्यालय से 200 कदम दूर घड़ीघर के पास टुंगरी जानेवाले मार्ग पर फल दुकान के पास से उनकी गिरफ्तारी की. बताया जाता है कि बीइइओ निगरानी टीम को देखकर घूस के पैसे फेंककर भागने लगे थे. हालांकि, टीम ने चारों ओर से घेरकर उन्हें दबोच लिया. इसके बाद उन्हें आयुक्त कार्यालय स्थित निगरानी के दफ्तर ले जाया गया. वहां उनके साथ दो घंटे तक पूछताछ की गयी. कागजी कार्रवाई के बाद टीम उन्हें लेकर जनता लॉज स्थित उनके अस्थायी ठिकाने पर पहुंची. वहां भी छानबीन की गयी, लेकिन कुछ खास हासिल नहीं हुआ.
इंक्रीमेंट, प्रोन्नति व शोकॉज रद्द करने का अलग-अलग रेट : अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के जिला सचिव साधुचरण सिंह कुंटिया ने मंझारी बीइइओ पर शिक्षकों से घूस लेने की शिकायत निगरानी विभाग में की थी. उन्होंने बताया था कि प्रखंड के 134 शिक्षकों से बीइइओ घूस ले रहे हैं. प्रत्येक साल होने वाले इंक्रीमेंट के लिए नये शिक्षक से एक हजार, पुराने शिक्षक से 800, पद्दोनत्ति के लिये 3000 रुपये और शोकॉज रद्द करने के लिए पांच हजार रुपये लेते हैं. उनका आरोप है कि 95 प्रतिशत शिक्षकों से इंक्रीमेंट के लिये पैसे लिये जा चुके हैं.
नौ अगस्त से बीइइओ पर थी निगरानी विभाग की नजर : साधुचरण सिंह कुंटिया के कहने पर बंदरी स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य सुरसिंह तामसोय व उकुमतकम के सहायक शिक्षक देवकंद गौंड बीइइओ को गिरफ्तार कराने के लिए तैयार हो गये थे. इसके बाद नौ अगस्त से बीइइओ पर निगरानी विभाग नजर रख रहा था. उनका फोन टेप किया जा रहा था. दोनों शिक्षकों के साथ घूस को लेकर फोन पर की गयी बातचीत भी निगरानी टीम ने रिकॉर्ड की. पिछले दिनों बीइइओ के खिलाफ घूस मांगने की शिकायत मंझारी बीडीओ से कुछ शिक्षकों ने की थी. गुरुवार को उन्होंने बीइइओ को फटकार भी लगायी थी.
कार्रवाई के लिए धमकाकर मांगी थी घूस! विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों औचक निरीक्षण में बिंदरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सुरसिंह तामसोय अनुपस्थित मिले थे. बीइइओ नवल किशोर सिंह ने उन्हें शोकॉज किया था. शोकॉज का जवाब से बीइइओ संतुष्ट नहीं थे. वह शिक्षक को कार्रवाई के लिए बार-बार धमका रहे थे. शो-कॉज को रद्द करने के लिए उनसे पांच हजार रुपये मांगे जा रहे थे. चार हजार रुपये में बात फाइनल हुई थी. इसी तरह उकुमतकम स्कूल के सहायक शिक्षक देवकंद गौंड से इंक्रीमेंट के लिए 1000 रुपये घूस मांग रहे थे. बीइइओ को सुरसिंह पर भरोसा नहीं था. इसके कारण उन्होंने घूस की राशि देवकंद को देने को कहा था. इसलिए शुक्रवार को देवकंद उन्हें पांच हजार (चार हजार सुरसिंह का व एक हजार देवकंद का) रुपये देने पहुंचे थे.
आज कोर्ट में किया जायेगा पेश : बीइइओ नवल किशोर आदित्यपुर के पान दुकान कॉलोनी के रहने वाले हैं. अब निगरानी विभाग उनके आदित्यपुर ठिकाने पर भी जांच करेगा. आरोपी बीइइओ को शनिवार को निगरानी कोर्ट में पेश करने के लिये रांची ले जाया गया है. छापेमारी में निगरानी विभाग के अमर पांडे व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें