Advertisement
मैदान में घुसे दर्शकों ने गोलकीपर को रौंदा
जमशेदपुर. गोपाल मैदान में सीएस टाटा मोटर्स और अरुणा समिति के बीच खेला गया मुकाबला भले ही 1-1 की बराबरी पर छूटा हो, लेकिन सीएस टाटा मोटर्स के गोलकीपर रितेश हो के लिए यह मैच भयानक सपने की तरह रहा. गुरुवार को अरुणा समिति की ओर से 81वें मिनट में किये गये बराबरी के गोल […]
जमशेदपुर. गोपाल मैदान में सीएस टाटा मोटर्स और अरुणा समिति के बीच खेला गया मुकाबला भले ही 1-1 की बराबरी पर छूटा हो, लेकिन सीएस टाटा मोटर्स के गोलकीपर रितेश हो के लिए यह मैच भयानक सपने की तरह रहा. गुरुवार को अरुणा समिति की ओर से 81वें मिनट में किये गये बराबरी के गोल के बाद अरुणा समिति के दर्शक खुशी मनाते हुए बीच मैदान में आ गये और गोलकीपर रितेश को बुरी तरह रौंद दिया. रितेश की बांयी पसली में गंभीर चोट लगी. उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया. शुक्रवार को डॉक्टरों ने उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी है.
रेफरी ने सौंपी रिपोर्ट. इस हादसे के बाद रेफरी ने अपनी रिपोर्ट जेएसए कमेटी को सौंप दी है. जिसमें दर्शकों के मैदान में घुस जाने की बात की गयी है. गोपाल व आर्मरी मैदान के ओपन ग्राउंड होने के कारण कोई भी आसानी से भीतर घुस सकता है.
मुकाबले अब जेआरडी में. जेएसए कमेटी ने दर्शकों को नियंत्रित करने और खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए ठक्कर बप्पा क्लब व अरुणा समिति के शेष मुकाबले जेआरडी में कराने का निर्णय लिया है.
…तो नाम ले लेंगे वापस
दर्शकों ने मैदान में घुसकर जिस तरह मेरी टीम के गोलकीपर के साथ मारपीट की है, इससे हम आहत हैं. अगर जेएसए कमेटी ठोस कदम नहीं उठाती है, तो टीम का नाम जेएसए लीग से वापस ले लूंगा.
एसबी सिंह, सीएस टाटा मोटर्स के कोच
रेफरी की रिपोर्ट पर फैसला
इस तरह का घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. रेफरी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. उसी के आधार पर उचित फैसला लिया जायेगा. जुबैर आलम, जेएसए चेयरमैन
खिलाड़ियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
जानबूझ कर मारा : रितेश
अरुणा समिति के दर्शकों ने जानबूझ कर मुझ पर हमला किया. विरोधी टीम के सारे समर्थक दूसरे हाफ के बाद गोल पोस्ट के पीछे आ गये और छोटे-छोटे पत्थर भी फेंके. जैसे ही उनकी ओर से गोल हुआ सारे दर्शक अंदर घुस गये. उनमे से कई लोगों ने मुझे रौंदने के साथ-साथ लात व जूते से मारा भी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement