जमशेदपुर: एनएस ग्रेड के मुद्दे पर टाटा वर्कर्स यूनियन के सत्ता पक्ष ने विपक्ष को घेरा है. कोक प्लांट के कमेटी मेंबर आरसी झा और पीके सिंह ने अध्यक्ष आर रवि प्रसाद को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा है कि जो ट्रेड टेस्ट मॉड्यूल तय किया गया है, उसमें छह माह के लिए प्रोसेस ऑपरेशन के लिए तैयार किया गया है.
इससे पहले पोजिशनल ट्रेनिंग विभिन्न विभागों में कराया जाता था, जिससे लोगों को आसानी होती थी. इसके नये मॉड्यूल में एनएस ग्रेड के लिए पास होना मुश्किल हो जायेगा. इन लोगों ने बताया है कि पहला बैच जिसको ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था, वह सीनियरिटी के आधार पर प्रोमोशन नहीं ले पा रहे हैं. इस कड़ी में पहले बैच में मई 2011 से आठ कर्मचारी काम कर रहे हैं.
जूनियर बैच के कई कर्मचारी को ट्रेनिंग के लिए बुला लिया गया है, लेकिन इनकी ट्रेनिंग का किसी का कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है. इस पर तत्काल कदम उठाने की जरूरत है. इस पत्र के बाद सत्ता पक्ष बैकफुट पर है और फिलहाल कुछ कहने को तैयार नहीं है.