पुलिस के मुताबिक विजय यादव और पवन कुमार सिंह दोनों केबुल बस्ती में रहते हैं. विजय यादव पिछले कई माह से बस्ती में रहने वाले लोगों के बिजली बिल का भुगतान करने के लिए घरों से रुपये कलैक्शन का काम करता है. रुपये को वह कलैक्शन कर जुस्को कार्यालय में जमा करता है.
विजय यादव ने कुछ ऐसे घरों की लाइन भी कटवायी, जिन्होंने बिजली का बिल जमा नहीं कराया है. बुधवार की शाम को वैसे लोग बस्ती में एकजुट हुए, जिनकी लाइन को विजय यादव ने कटवाया था. ऐसे लोगों ने विजय यादव को कलैक्शन नहीं जमा देने की बात कही. लोगों ने तय किया कि वे पवन कुमार सिंह को बिजली का बिल जमा करने के लिए कलैक्शन देंगे. इसी विवाद को लेकर दोनों के बीच मारपीट की घटना हुई.